संदेश

इस्लामिक जगत की बडी शख्सियत हजरत मुफ्ती अब्दुल गनी कश्मीर वालों का लम्बी बीमारी के चलते इंतकाल हो गया।जनाजे में उमड़ा जनसैलाब

चित्र
सहारनपुर / बेहट  इस्लामिक जगत की बडी शख्सियत हजरत मुफ्ती अब्दुल गनी कश्मीर वालों का लम्बी बीमारी के चलते इंतकाल हो गया था. उनके जनाजे की नमाज मिर्जापुर के गांव मगनपुरा में स्थित हजरत के मदरसा दारूल उलूम निजामिया में अदा कराई गई. नमाज ए जनाजा मजाहिर उलूम सहारनपुर के शैखुल हदीश मौलाना मो. आकिल ने अदा कराई. नमाज ए जनाजा में बडी तादात में लोगो ने शिरकत की. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी. गाव मगनपुरा में स्थित दारुल उलूम निजामिया के संस्थापक हजरत मुफ्ती अब्दुल गनी का बृहस्पतिवार को लंबी बीमारी के बाद इंतकाल हो गया था। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद मुफ्ती अब्दुल गनी को हजारों लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी। उनके जनाजे में हिमाचल, पंजाब, उत्तराखंड, दिल्ली के साथ ही यूपी के बागपत, बुलंदशहर, गाजियाबाद से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान, कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय महासचिव मो. मुजतबा मलिक, बसपा के पश्चिम प्रदेश प्रभारी इमरान मसूद, सपा विधायक के प्रतिनिधि अली खान, आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद, जिला पंचायत स

राष्ट्रमंडल खेल गोल्ड मेडलिस्ट विनेश फोगाट द्वारा भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर लगाए गए आरोपों पर चुप्पी तोड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आखिर दखल कब देंगे, मुस्तकीम मंसूरी

चित्र
लखनऊ से ब्यूरो रिपोर्ट क्या खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी नैतिकता के आधार पर मंत्री पद से इस्तीफा देगें?   मुस्तकीम मंसूरी   लखनऊ, भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ब्रिज भूषण शरण सिंह के विरुद्ध पहलवानों का जंतर मंतर पर दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहने पर ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस के राष्ट्रीय महासचिव उत्तराखंड प्रभारी मुस्तकीम मंसूरी ने कहा कि राष्ट्रमंडल खेल गोल्ड मेडलिस्ट विनेश फोगाट द्वारा भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर लगाए गए आरोपों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुप्पी तोड़कर मामले में दखल देना चाहिए परंतु बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरे प्रकरण पर मौन धारण करना इस बात का संकेत है कि भारतीय जनता पार्टी के मंत्रियों द्वारा जो भी अनैतिक कार्य या भ्रष्टाचार किया जाता है उसमें प्रधानमंत्री की मौन स्वीकृति शामिल होती है यही कारण है हमारे देश के अलावा विदेशों में भारतीय महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों पर भारत को  संसार होना पड़ रहा है, परंतु हमारे प्रधानमंत्री मौन धारण कर चुप्पी साधे बैठे हैं, मुस्तकीम मंसूरी ने प्रधानमंत्री से सवाल करते

बीसलपुर पोंटा कला युवा उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष शकील अंसारी ने साप्ताहिक बाजार बंदी के संबंध में पीलीभीत जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन l

चित्र
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट l नगर पोटा कला में पिछले 5 वर्षों से इतवार को बाजार बंद होता रहा है लेकिन कुछ शरारती तत्व उस दिन बाजार में अपनी दुकानें खोलकर बंदी का उल्लंघन करते हैं, जिससे और सभी व्यापारियों को परेशानी पैदा होती है l पोटा कला के सभी व्यापारी स्वेच्छा से इतवार को अपना कारोबार बंद रखना चाहते हैं, इसी बात पर सारे व्यापारियों में आपसी सहमति बनी है l व्यापारियों ने पीलीभीत जिला अधिकारी से पोंटा कला को साप्ताहिक बंदी रखने के लिए सरकारी गजट में शामिल करने की मांग की हैl

पुलिस महानिरीक्षक डॉ राकेश सिंह बरेली परिक्षेत्र, बरेली द्वारा आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने व अपराध एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत कस्बा पूरनपुर में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।

चित्र
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट l आज दिनांक 19 जनवरी 2023 को पुलिस महानिरीक्षक डॉ राकेश सिंह बरेली परिक्षेत्र, बरेली द्वारा आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने व अपराध एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक पीलीभीत श्री अतुल शर्मा महोदय के साथ कस्बा पूरनपुर में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। महोदय ने सड़क किनारे अवैध रूप से अतिक्रमण करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करने तथा बाजार में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए साथ ही बाजार में प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल को और अधिक सतर्कता से ड्यूटी करने के निर्देश दिये। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक डा0  पवित्र मोहन त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी पूरनपुर, प्रभारी निरीक्षक पूरनपुर मय फोर्स के मौजूद रहे।

पीलीभीत दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार l

चित्र
 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट l दिनांक 02 जनवरी 2023 को दिन के समय अज्ञात चोर द्वारा मोहित अग्रवाल पुत्र स्व0 चन्द्र प्रकाश अग्रवाल नि0 मो0 मोहत्सिम खां थाना कोतवाली जनपद पीलीभीत के घर में घुसकर नकदी व जेबर चोरी किये गये थे। जिसके संदर्भ मे  पारुल अग्रवाल पत्नी मोहित अग्रवाल नि0 मो0 मोहत्सिम खां थाना कोतवाली पीलीभीत की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 01/2023 धारा 380 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था, पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अतुल शर्मा द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु निर्देश निर्गत किये गये थे। आज दिनांक 19 जनवरी 2023 को अभियुक्त आमिर पुत्र अजमेरी नि0 मो0 शेर मोहम्मद थाना कोतवाली जनपद पीलीभीत को नेहरू पार्क पीलीभीत के पास मय एक अदद नाजायज तमंचा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस व घटना में प्रयुक्त स्कूटी नं0 UP26AE0516 के गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद अभियुक्त से पूछताछ एवं उसकी निशादेही पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 38080/- रूपये , सोने चादी के जेबर बरामद कर अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।         बरामदगी का विवरण- 1. एक अं

मोदी सरकार के लिए प्रेस पर बुलडोजर चलाना कोई नई बात नहीं है| गोदी मीडिया शब्द अधिकांश भारतीयों के मन में घर कर चुका है और अब यह सरकार इसे गोदी सोशल मीडिया बनाना चाहती है, पवन खेड़ा

चित्र
 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए दिल्ली से मंजू कुमारी की रिपोर्ट,   नई दिल्ली, श्री पवन खेड़ा, चेयमैन, मीडिया एवं प्रचार (AICC संचार विभाग) द्वारा जारी बयान मैं कहा गया है| मोदी सरकार के लिए - "IT Rules" का मतलब है “Image Tailoring” Rules!  मोदी सरकार ऑनलाइन खबरों का 'फैक्ट चेक' करेगी तो केंद्र सरकार को 'फैक्ट चेक' कौन करेगा ?  इंटरनेट का गला घोंटना और पीआईबी के माध्यम से सेंसर करना मोदी सरकार की 'फैक्ट चेकिंग' की नई परिभाषा है !  सत्ता के अहंकार में चूर मोदी सरकार अब सोशल मीडिया पर लग़ाम लगाने के लिए तानाशाही रवैया अपना रही है! मोदी सरकार ने ऑनलाइन सामग्री विनियमन में 'न्यायाधीश, जूरी और निष्पादक' की भूमिका में खुद का अभिषेक किया है। ये एक अभूतपूर्व कदम है, जिसमें ऑरवेलियन 'बिग ब्रदर सिंड्रोम' की बू आती है!  आईटी (मध्यस्थ दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 में संशोधन के मसौदे के लिए परामर्श अवधि को 25 जनवरी 2023 तक बढ़ाते हुए, मोदी सरकार ने चालाकी से एक प्रावधान जोड़ा है। इसमें कहा गया है कि कोई भी समाचार रिपोर्ट जिसे प

गन प्वाइंट पर मोबाइल फोन लूट कर भाग रहे एक लुटेरे को टीम पीएस ज्योति नगर ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया*:-

चित्र
 प्रेस विज्ञप्ति  *उत्तर पूर्व जिला*  दिनांक- 18.01.2023  *गन प्वाइंट पर मोबाइल फोन लूट कर भाग रहे एक लुटेरे को टीम पीएस ज्योति नगर ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया*:-  • मौके पर बरामद हुआ लूटा गया मोबाइल फोन।  • एक देशी पिस्तौल बरामद। दिनांक 17.01.23 को लगभग 08:00 बजे अमर कालोनी के क्षेत्र में गश्त के दौरान एएसआई नरेश, एचसी नवीन एवं कांस्टेबल सहित पुलिस दल।  अनिल ने पास की एक गली में हंगामा देखा।  गली में पहुंचने पर एक व्यक्ति दौड़ता हुआ दिखाई दिया।  लोगों की मदद से तुरंत पीछा कर उसे पकड़ लिया गया।    सरसरी तौर पर तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन और एक देशी तमंचा बरामद हुआ।  इस बीच अनस खान पुत्र नफीस खान उम्र 15 वर्ष नाम का एक लड़का भी मौके पर पहुंच गया और दावा किया कि बरामद मोबाइल फोन बंदूक की नोंक पर उससे लूट लिया गया है।  लुटेरे की पहचान अंकित पुत्र मुनेश निवासी अमर कॉलोनी, दिल्ली के रूप में हुई है।  तदनुसार, प्राथमिकी संख्या 083/23 दिनांक 18.01.23 यू/एस 392/397/411/34 आईपीसी, पीएस ज्योति नगर, दिल्ली के तहत एक मामला दर्ज किया गया था और जांच शुरू की गई थी।  निरंतर पूछताछ पर, अंक

मुरादाबाद/ बरेली विधान परिषद खंड स्नातक चुनाव को लेकर बहेड़ी ब्लॉक व नगर पालिका बहेड़ी सपा कार्यालय पर रखी गई।

चित्र
 (अनीता देवी की रिपोर्ट) बहेड़ी समाजवादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर मुरादाबाद/ बरेली विधान परिषद खंड स्नातक चुनाव को लेकर बहेड़ी ब्लॉक व नगर पालिका बहेड़ी सपा कार्यालय पर रखी गई। दमखोदा ब्लॉक, नगर पंचायत रिछा व नगर पंचायत फरीदपुर की मीटिंग शफीक इंडस्ट्रीज रिछा में रखी गई।   मीटिंग के मुख्य अतिथि बहेड़ी विधायक व जिला चुनाव प्रभारी  अताउर रहमान जी ने समाजवादी पार्टी के संगठन को संबोधित करते हुए कहा की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वायदा किया था लेकिन उनके सारे वायदे जुमले बनकर रह गए। आज पढ़ा लिखा शिक्षित नौजवान डिग्री हाथ में लेकर घूम रहा है लेकिन उसे कोई भी नौकरी नहीं मिल रही है। इसलिए आप सभी साथी  समाजवादी पार्टी के एम एल सी प्रत्याशी शिव प्रताप सिंह यादव को बड़ी तादाद में वोट डलवाने का काम करें।   जिला अध्यक्ष श्री शिव चरण कश्यप ने कहा कि मुरादाबाद मंडल की सभी विधानसभाओं से समाज वादी पार्टी बड़ी मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है। इस लिए उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी अपना परचम लहराने का काम करेगी।   जिला महासचिव योगेश यादव जी ने कहा कि भाजपा सरकार में पे
 खिरिया बाग के किसानों-मजदूरों ने कहा कि प्रशासन कानून और संविधान के खिलाफ जाकर कर रहा है कार्रवाई खिरिया बाग, आज़मगढ़ 18 जनवरी 2023. खिरिया बाग के धरने के 98 वें दिन किसानों-मजदूरों ने जिलाधिकारी आज़मगढ़ से कानून और संविधान के तहत कार्य करने की मांग की. भूमि अधिग्रहण कानून के खिलाफ जाकर बिना सर्वे झूठी रिपोर्ट भेजकर ग्रामीणों का जीना मुश्किल कर दिया है. खिरिया बाग आंदोलन में 20 किसान जमीन-मकान जाने के सदमे से शहीद हो चुके हैं. हसनपुर के संदीप यादव के मोबाइल नम्बर 9044382636 पर 18 जनवरी को 2 बजकर 17 मिनट पर मोबाइल नम्बर 9415195498 से फोन आया और श्यामप्रीत को पूछते हुए कहा कि तुम्हारी जमीन एयरपोर्ट में जा रही है जमीन देने के लिए सहमत हैं, जब संदीप ने कहा कि नहीं और नाम पूछने पर फोन काट दिया. ट्रू कालर पर संतोष सिंह लेखपाल नाम बता रहा. प्रशासन की यह पूरी कार्रवाई अवैधानिक है क्योंकि आज़मगढ़ जिलाधिकारी ने खुद बताया है कि शासन से कोई निर्देश नहीं है और आरटीआई में बताया गया कि एयरपोर्ट का मामला शासन में विचाराधीन है. बिना ग्रामवासियों से बात किए जिस तरह से चोरी छिपे फोन पर तो कहीं एयरपोर्ट के भीत

श्री झुन्नालाल सरस्वती शि शु विद्या मंदिर बन्जरिया मे खिचड़ी भोग मे सामिल स्कूल के टीचर प्रिन्सिपल वीरपाल सर महेंद्र सर और गजेंद्र सर महेश पाल सर स्वामी केदार दास महाराज जी

चित्र
अनीता देवी की रिपोर्ट श्री झुन्नालाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बन्जरिया मे खिचड़ी भोग मे सामिल स्कूल के टीचर प्रिन्सिपल वीरपाल सर महेंद्र सर और गजेंद्र सर महेश पाल सर स्वामी केदार दास महाराज जी रितेन्द्र प्रताप सिंह कोटेदार रविन्द्र सिंह प्रधान राजेन्द्र प्रधान लखराज सिंह कोसा अध्यक्ष हेमराज गंगवार मुकेश सर एंव  युवा छात्र संघ अकुल सिंह रजत सिंह अनुज चरनजीत प्रिन्स सिंह अनमोल सिंह और विश्व हिन्दू परिषद जिला उपाध्यक्ष राज कमल सिंह जिला न्यू प्रचार प्रमुख शिता राम दूवे जी नगर अध्यक्ष महावीर सिंह नगर प्रचार प्रमुख प्रखंड उपाध्यक्ष रितेन्द्र सिंह सीखरी सभी सम्मानित लोग आये