पांच राज्यों के राज्यपाल रहे श्री सतपाल मलिक जी निधन के बाद राजकीय सम्मान नहीं देकर उनको और उनके चाहने वालों को अपमानित किया गया-शौकत अली चेची

देश आजादी के बाद लगातार सुनते आ रहे हैं कानून अपना काम करता है कानून इंसाफ करता है लेकिन कानून बोना कर दिया है इस समय साफ नजर आ रहा है इसको पढ़ कर रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
 
जम्मू कश्मीर बिहार समेत पांच राज्यों के राज्यपाल रहे श्री सतपाल मलिक जी निधन के बाद राजकीय सम्मान नहीं देकर उनको और उनके चाहने वालों को अपमानित किया गया है दिल्ली गुरुग्राम राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती रहे किडनी की लंबी बीमारी के चलते 5 अगस्त 2025 को दोपहर लगभग 1:00 बजे उनका निधन हो गया। निधन से पहले उन्होंने वीडियो के माध्यम से तथा लेटर लिखकर देश को कुछ गंभीर बातें बताई कहा कि मैं रहूं या ना रहूं सच बताना चाहता हूं। खुद को गर्व से चौधरी चरण सिंह का शिष्य बताने वाले सतपाल जी बीते कई महीनो से अस्पताल में एडमिट थे लेकिन वहां से भी अपनी राय एक्स के माध्यम से रखते थे ।उन्होंने अपने निधन से दो महीने पहले 7 जून को भी एक ट्वीट किया था जिसमें जम्मू कश्मीर के उस मामले का भी जिक्र किया था जिसे लेकर चार्ज सीट दाखिल की गई थी पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक ने लिखा था जब गवर्नर के पद पर था तो उस समय मुझे 150 करोड रुपए की रिश्वत की पेशकश हुई लेकिन मैं अपने राजनीतिक गुरु किसान मसीहा स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी की तरह ईमानदारी से काम करता रहा और मेरा ईमान कभी डिगा नहीं जब मैं गवर्नर था उस समय किसान आंदोलन भी चल रहा था मैं बगैर राजनीतिक लोग लालच के पद पर रहते हुए किसानों की मांग को उठाया फिर महिला पहलवानों के आंदोलन में जंतर मंतर से लेकर इंडिया गेट तक उनकी हर लड़ाई में उनके साथ रहा। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद वीर जवानों के मामले को उठाया जिसकी आज तक इस सरकार ने कोई जांच नहीं कराई। सरकार मुझे सीबीआई का डर दिखाकर झूठे चार सीट में फंसाने के बहाने ढूंढ रही है जिस मामले में मुझे फसाना चाहते हैं उस टेंडर को मैंने खुद निरस्त किया था। मैंने खुद प्रधानमंत्री जी को बताया था इस मामले में करप्शन है और उन्हें बताने के बाद में मैंने खुद उस टेंडर को कैंसिल किया मेरा तबादला होने के बाद मैं किसी अन्य के हस्ताक्षर से यह टेंडर हुआ मैं सरकार को और सरकारी एजेंसियों को बताना चाहता हूं कि मैं जिस कौम से हूं मैं ना तो डरने वाला हूं और ना ही झुकने वाला हूं सरकार ने मुझे बदनाम करने में पूरी ताकत लगा दी अंत में मेरा सरकार से और सरकारी एजेंसियों से अनुरोध है कि मेरे प्यारे देश की जनता को सच्चाई जरूर बताना कि आपको छानबीन में मेरे पास मिला क्या है। हालांकि सच्चाई तो यह है कि 50 साल से अधिक लंबे राजनीतिक जीवन में बहुत बड़े-बड़े पदों पर देश सेवा करने का मौका मिलने के बाद आज भी मैं एक कमरे के मकान में रह रहा हूं और कर्ज में भी हूं अगर आज मेरे पास धन दौलत होती तो मैं प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज करवाता। गंभीर सवाल यह भी है मेनका गांधी, सतपाल मलिक, जगदीश धनखड यह नेता बेआबरू होकर क्यों निकले हैं ?

वोटो की चोरी फिर सत्ता की सीना जोरी इसको डाका कहा जाए तो कोई बुराई नहीं। राहुल गांधी जी की वोट चोरी के पांच खुलासों पर कॉन्फ्रेंस को मजाक समझा जाए तो जागरूकता एवं अधिकार को ठोकर मारना भी कह सकते हैं ,लोगों को समझना चाहिए चुनाव के जरिए भारत के लोकतंत्र को खत्म करने की एक शानदार योजना चुनाव आयोग के भीतर चल रही है। सत्ता में बैठे लोग गोदी मीडिया व अंधभक्त व चुनाव आयोग सपोर्ट में खड़े हैं। 7 अगस्त 2025 की प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने 142 करोड़ देश की जनता एवं एक वोट के अधिकार को सबूत के साथ अपना आइटम बम फोड़ कर इतिहास लिख दिया राहुल ने अपनी हर बात को प्रमाण के साथ दिखाया डिजिटल इंडिया में चुनाव आयोग ने इलेक्ट्रॉनिक कॉपी नहीं दी लगभग 7 फीट ऊंची एक विधानसभा की वोटर लिस्ट दस्तावेज कांग्रेस पार्टी को सौंप दिए ताकि सच्चाई का पता न लग सके कांग्रेस पार्टी का काबिले तारीफ कदम 6 महीने लगे दूध का दूध और पानी का पानी हो गया एक विधानसभा के वोटर लिस्ट की जांच में 30- 40 लोगों की टीम लगी रही बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा की महादेवपुरा विधानसभा की सीट गड़बड़ी पकड़ी। राहुल गांधी ने बताया की इसी तरह की 25 सीटों के कारण नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने है अगर इलेक्ट्रॉनिक डाटा मिल जाए तो सच्चाई बहुत जल्द सामने आ जाए। इलेक्शन कमिशन सालों तक डाटा रखता था लेकिन कानून में परिवर्तन कर सीसीटीवी फुटेज 45 दिन तक डेटा क्यों सुरक्षित रखा जा रहा है उसके बाद डिलीट कर दिया जाएगा। चुनाव कराने की अलग तरह से तारीखों का ऐलान मतदान में गड़बड़ी करने का संकेत देता है जो 2019 के चुनाव से साफ दिखाई दे रहा है लोकसभा चुनाव में बेंगलुरु सेंट्रल सीट पर लगभग 1 लाख फर्जी वोटर जोड़े गए लोकसभा की सीट चोरी को राहुल गांधी ने पांच कैटेगरी में बांटा हैं।

 हर लोकसभा विधानसभा में लगभग 30% मतदान नहीं करने वाले वोटर को भी समझना होगा यह किसका दिमाग है इसका राज खुलता नजर आ रहा है हाउस नंबर 0 का मतलब साफ नजर आता है कि देश में चलते फिरते वोटर बनाए गए हैं जो देश के किसी भी कोने में जाकर वोट डाल सकते हैं (सैइया भए कोतवाल तो डर काहे का) एक छोटे से मकान के पत्ते पर 80 वोटर मिले यह मकान बीजेपी के नेता का बताया जा रहा है हरियाणा कर्नाटक मध्य प्रदेश यूपी में भी चुनाव आयोग की गड़बड़ी के मामले सामने आए है पहली बार जब कोई वोट करता है तो फॉर्म 6 भरता है जिसकी उम्र 18 वर्ष होती है लेकिन पहली बार वोट करने वाला 65 से 95 वर्ष तक का बनाया गया ऐसी डकैती एवं लोकतंत्र की हत्या से हर किसी को डर जाना चाहिए लेकिन अखबारों एवं टीवी चैनलों द्वारा राहुल गांधी की सच्चाई को छुपाने की पूर्व जोर कोशिश की जा रही है। क्या भारत की जनता अपने लोकतंत्र को इस तरह से खत्म होने दे देगी जिसे हासिल करने के लिए सभी समुदायों के पूर्वजों ने अपने प्राणों की आहुति दी कई सो वर्ष लगे तथा अपने संविधान अधिकार स्थापित करने में 2 वर्ष 11 महीने 18 दिन लगे ।

  राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस के बाद कर्नाटक के चीफ इलेक्शन ऑफीसर ने ट्वीट कर राहुल गांधी से कहा गया है की शपथ पत्र पर लिखकर जानकारी दें शपथ पत्र में लिखा है कि गलत जानकारी देने या शपथ पत्र नहीं देने पर सजा होगी। राहुल गांधी ने पूरे प्रमाण के साथ चुनाव आयोग के डेटा के आधार पर ही जानकारी दी है जो नेता प्रतिपक्ष हैं शपथ पत्र मांगने का सीधा मतलब है कि राहुल गांधी के दावों को झूठा साबित करना है कि शपथ पत्र नहीं दे रहे हैं अखिलेश यादव ने 18 000 वोट काट दिए का शपथ पत्र चुनाव आयोग को दिया था लेकिन चुनाव आयोग ने अभी तक किसी भी कर्मचारी पर कोई कार्रवाई नहीं की है। चंडीगढ़ में 38 मत पत्रों में खुलेआम धांधली करते हुए अनिल मसीह ऑफिसर पकड़ा गया जो सुप्रीम कोर्ट ने भी माना लेकिन सजा नहीं दी गई। चुनाव आयोग कही फर्जी वोट जोड़ रहा है कही ओरिजिनल वोट काट रहा है, पहले चुनाव आयोग फर्जी मतदान का आरोप नेताओं पर लगाता था अब विपक्ष चुनाव आयोग को कटघरे में खड़ा कर रहा है। sir के नाम पर बिहार में चुनाव आयोग की कार्य शैली पूरा देश देख रहा है लगभग 65 लाख वोट काट दिए गए, सच्चाई उजागर करने वालों पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। चुनाव आयोग को शपथ पत्र चाहिए तो उसे भी आगे जाकर इलेक्ट्रॉनिक डाटा राहुल गांधी के हवाले कर देना चाहिए अगर इलेक्ट्रॉनिक वोटर लिस्ट दे देंगे तो मोदी की जीत का राज खुल जाएगा एवं 4% से 15% तक विधानसभा तथा लोकसभा में मतदान के समय वोटो की हेरा फेरी राज खुल जाएगा। जनता के अधिकार एवं आवाज एक वोट ही है 2024 के मतदान के समय चुनाव आयोग मतदान होने के बाद 11 दिन मैं डेटा सार्वजनिक करता है अमेरिका भारत पर 50% टैरिफ लगा रहा है बीजेपी ने ईवीएम ही नहीं इलेक्शन कमीशन ही हैक कर लिया तीन बार प्रधानमंत्री पद पर रहकर मोदी जी नेहरू जी के लगभग बराबर हो गए हैं बस 10 साल जेल भी काट ले तो नेहरू जी को पीछे छोड़ देंगे दुनिया में भारत 10 शक्तिशाली देशो में 12वे स्थान पर आ गया है

 कमाल की सत्ता चल रही है एक आदित्य श्रीवास्तव नाम का व्यक्ति कर्नाटक लखनऊ वाराणसी महाराष्ट्र में वोट कर रहा है एवं मकान नंबर b24/19 में रहने वाला श्री राम कमल दास ने 14 साल में 42 बच्चे पैदा कर दिए है श्री राम कमल दास के 47 वर्ष तक के बच्चे है कहा जाता है आरोप है की मुस्लिम ज्यादा बच्चे पैदा करते हैं ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारे 10 जवान शहीद हुए जिनकी फोटो पूरे देश ने देखी लेकिन राजनाथ जी ने भरी संसद में कहा हैं कि हमारे जवान की कोई क्षति नहीं हुई मोदी जी कहते हैं ना हमारी सीमा में कोई घुसा है ना हमारी सीमा में कोई घुसेगा ना हमारी सीमा पर किसी ने कब्जा किया है लेकिन लद्दाख के सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वामचूक बीजेपी के सुब्रमण्यम स्वामी बीजेपी के पूर्व मंत्री सेरोग द्रोज बता रहे हैं बीजेपी के सांसद का तपिन गाओ ने 2019 संसद में बोला था चीन ने 50- 60 किलोमीटर हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया  चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है यह सभी बातें देश की करोडो जनता के बीच है देश में भ्रष्टाचार अत्याचार झूठ गुमराह नफरत तानाशाही सरपट दौड़ रही है समझने वाले समझ रहे हैं बुद्धिहीन लोग अभी भी अनजान हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल