अगम मौर्य के साथ भारी भीड़ ने जिलाधिकारी बरेली द्वारा उपजिलाधिकारी महोदया बहेड़ी को एक ज्ञापन भी सौंपा ।

 Report By: Anita Devi 
समाजवादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर मौर्य सम्राट महान अशोक सेना के नेतृत्व में एक विशाल मीटिंग का आयोजन ग्राम गरीबपुरा में प्रदेश महासचिव/विधायक/पूर्व मंत्री/ अताउर रहमान द्वारा अपनी विधायक निधि से लगवाए गए सम्राट महान अशोक मौर्य स्मृति द्वार पर कालिख पोतने के संबंध में की गई इस मीटिंग के बाद अगम मौर्य के साथ भारी भीड़ ने  जिलाधिकारी बरेली द्वारा उपजिलाधिकारी महोदया बहेड़ी को एक ज्ञापन भी सौंपा ।
इस मीटिंग में बोलते हुए मुख्य अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी  अगम मौर्य  ने कहा जिस तरीके से भाजपा सरकार में लगातार पिछड़े और दलितों पर अत्याचार हो रहा है इतना आज तक के जीवन में कभी देखने को नहीं मिला लगातार पिछडे एवं दलितों के महापुरुषों की प्रतिमाएं या फोटो के साथ लगातार छिन्न-भिन्न या खंडित करने का कार्य बीजेपी संरक्षित गुंडे कर रहे हैं एक तरफ भाजपा कहती है सबका साथ सबका विकास लेकिन आज प्रदेश में केवल एक ही जाति का विकास बाकी सब का विनाश भाजपा सरकार में हो रहे हैं पिछड़े समाज मौर्य में जन्मे विश्व विख्यात प्रियदर्शी सम्राट अशोक महान के स्मृति द्वार पर कालिख पोतना इसका जीता जागता उदाहरण है आज पिछड़ा समाज एवं दलित समाज के लोगों के साथ अगर कोई खड़ा है तो वह समाजवादी पार्टी खड़ी है और समाजवादी पार्टी वादा करती है कि 2027 में सरकार आने के बाद पिछड़े और दलितों को सम्मान दिलाने का काम राष्ट्रीय अध्यक्ष मा अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी करेगी
इस मीटिंग में बोलते हुए प्रदेश महासचिव /विधायक/पूर्व मंत्री  अताउर रहमान  ने कहा समाजवादी पार्टी सभी धर्म सभी जातियों का सम्मान करती है मौर्य समाज की लोगों की मांग पर हमने सम्राट अशोक महान मौर्य जी के नाम पर अपनी विधायक निधि से एक स्मृति द्वारा बनवाया था लेकिन असामाजिक तत्वों द्वारा सम्राट अशोक महान मौर्य के चित्र पर कालिख लगाने का जो कृत्य किया गया है इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है किसी भी सभ्य समाज का व्यक्ति इस कृत्य  को अच्छा नहीं कह सकता आगे बोलते हुए श्री रहमान ने सभी लोगों से शांति बनाने के लिए व आपसी भाई चारा बनाने की अपील की और पी डी ए के लोगों को एकजुट होकर उत्तर प्रदेश में पी डी ए की सरकार बनाना है और राष्ट्रीय अध्यक्ष मा अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनना है
पीलीभीत से चलकर आए समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव  सत्येंद्र मौर्य ने कहा कि बहेड़ी क्षेत्र के ग्राम गरीबपुर में जो महान सम्राट अशोक मौर्य के स्मृति द्वार जोकि  अताउर रहमान  द्वारा लगवाया गया था मौर्य,कुशवाह, शाक्य सैनी समाज का सम्मान के साथ अपने समाज के इतिहास का सम्मान था यह जो अति निंदनीय कृत्य किया गया है उसका आक्रोश मौर्य समाज बहेड़ी में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में है लेकिन हम मौर्य समाज के लोग बौद्ध विचार व संविधान को मानते हुए अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए आज बहेड़ी में पूरे मौर्य समाज के हजारों लोग अपना आक्रोश दिखाते हुए अपराधी की गिरफ्तारी हो जो की प्रशासन चुप बैठा है इसलिए बहेड़ी तहसील में अपना ज्ञापन यह कृत्य करने वालों की गिरफ्तारी के लिए दिया गया है
इस मौके पर सम्राट महान अशोक सेवा के अध्यक्ष श्री सोमपाल मौर्य ने कहा हमने यह संगठन मौर्य समाज और महापुरुषों के सम्मान के लिए बनाया है यदि कोई भी मौर्य समाज और महापुरुषों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी या उनको अपमानित करने की कोशिश करता है तो यह सुना उसके खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाएगी हमारी प्रशासन से मांग है कि दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की जाए
इस मीटिंग में बोलते हुए विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खान ने कहा सम्राट अशोक महान मौर्य सर्व समाज के महापुरुष है उनके चित्र पर कालिक पोतना न सिर्फ मौर्य समाज का अपमान है बल्कि यह सर्व समाज का अपमान है दोषियों को ढूंढ कर कार्यवाही होना चाहिए और मौर्य समाज द्वारा दिया गया विशाल ज्ञापन सिर्फ एक ज्ञापन नहीं बल्कि यह एक चेतावनी है कि अगर दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर सजा नहीं दी जाती है तो सर्व समाज मिलकर आगे और लड़ाई लड़ने का काम करेगा
इस मीटिंग में पूर्व ब्लाक प्रमुख हाजी वफ़ाउर रहमान साहब,जिला उपाध्यक्ष चौधरी विजेंद्र सिंह, नगर प्रभारी नसीम उर रहमान साहब, जिला सचिव भजनलाल मौर्य, ब्लाक अध्यक्ष चंद्रसेन मौर्य, युवजन सभा के उपाध्यक्ष राजू मौर्य, डी एल मौर्य,हिमांशु मोर्य,देव कुमार मौर्य अर्जुन मौर्या,सोनू मौर्य,सौरभ मौर्य,प्रमोद मौर्या,अमित मौर्य,राजेश मौर्य,कैलाश मौर्य,गणेश मौर्य,राजेश मौर्य आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य डॉ ब्रह्स्वरुप सागर,सेक्टर प्रभारी चंदन  खान,असलम खान,इमरान रजा, फरीद अंसारी,रिजवान शानू कोमल प्रसाद मौर्य, चुरामन मौर्य ,मुन्नालाल मौर्य,विजयपाल गोधनलाल मौर्य,रामस्वरूप मौर्य,भैरव प्रसाद मौर्य,धर्मवीर मौर्य बांधू राम मौर्य,नरेंद्र कुमार मौर्य,मदनलाल मौर्य,सीताराम मौर्य,डॉक्टर मोहनलाल मौर्य,ख्यालीराम मौर्य,गोपाली राम मौर्य, विजयपाल मौर्य,जितेंद्र मौर्य,देवेंद्र मोर्य,एडवोकेट आनंद प्रकाश मौर्य,बबलू मोर्य,तोताराम मौर्य,धर्मेंद्र मौर्य,तुलाराम मौर्य,पप्पू मौर्य,देवकीनंदन मौर्य,गौरव मौर्य,धर्मेंद्र मौर्य रामावतार मौर्य,नंदकिशोर मौर्य,डॉक्टर ओम प्रकाश मौर्य,प्रमोद मौर्या,दुष्यंत मौर्य,जीवन राम मौर्य,केवल राम मौर्य, नत्थू लाल मौर्या,भगवान दास मौर्य,पूरनलाल मौर्य,महेंद्र पाल मौर्या,सत्येंद्र मौर्य राजीव मौर्या,भिखारी लाल मौर्य,विजय मौर्य,देवेंद्र मोर्य,परमानंद मौर्य,मोतीराम मौर्य,ज्ञान प्रकाश मौर्य जी सुख राम मौर्य,हरिशंकर मौर्य,डॉक्टर हरिप्रसाद,मौर्य डॉक्टर लीलाधर मौर्य,विजेंद्र पाल मौर्या,जमुना प्रसाद मौर्य,सुरेश मौर्य,बेगराज मौर्य,हेमंत मोर्य, ढांकन लाल मौर्य,नरेश पाल मौर्या,विशाल मौर्य,महेंद्र पाल मौर्या,दीपक मौर्य,नितिन मौर्य,आकाश मौर्य,अंकुर मौर्य,संजय मौर्य,नरेंद्र मौर्य,ओमवीर मौर्या,अमित मौर्य मोहित मौर्य,शिवनंदन मौर्य,नंदकिशोर मौर्य,हर प्रसाद मौर्य,प्रेम मौर्य,वीरपाल मौर्य,हेमराज बौद्ध,लालता प्रसाद मौर्य,अनुज मौर्य,विशाल मौर्य,सरवन मोर्य,राम प्रकाश मौर्य,राजन मौर्य,सुनील मौर्या, बादल मौर्य,धर्मवीर मौर्या,अमित मौर्य,रामप्रसाद मौर्य,हर प्रसाद मौर्य,नेमीचंद मौर्य,काशीराम मौर्य,राहुल मौर्य,अरविंद मौर्या, लाखन सिंह मौर्य,हेतराम मौर्य शिवभान मौर्य आदि लोग मौजूद रहे इस मीटिंग का संचालन कोषाध्यक्ष हर स्वरूप मौर्य जी ने किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल