काकोरी ट्रेन एक्शन के संबंध में परिषदीय विद्यालयों के द्वारा रैली निकाल कर मनाया गया शताब्दी महोत्सव*
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*
पीलीभीत। शहर के डमंड राजकीय इंटर कॉलेज पीलीभीत से जिलाधिकारी वा अन्य अधिकारियों के नेतृत्व में काकोरी कांड समापन के उपलक्ष में रैली का संचालन किया गया।काकोरी ट्रेन एक्शन समापन महोत्सव के उपलक्ष में नगर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में भी रैली निकाली गई जिसमें जिला अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह, पीलीभीत, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, सिटी मजिस्ट्रेट/ जिला मुख्य आयुक्त विजयवर्धन तोमर द्वारा रैली का संचालन किया गया। काकोरी के शहीदों को नमन करते हुए भारत स्काउट एवं गाइड के द्वारा भी रैली में प्रतिभाग किया गया जिसमें जिला संगठन आयुक्त गाइड शालिनी पांडे एवं उनके साथ उनकी टीम द्वारा रैली में सहयोग प्रदान किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में नगर क्षेत्र के समस्त परिषदीय विद्यालयों द्वारा भी रैली निकाली गई जिसमें काकोरी ट्रेन एक्शन वर्ष शताब्दी महोत्सव के अंतर्गत खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र सुनील कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में परिषदीय विद्यालयों ने प्रातः प्रभात फेरी निकाली जिसमें काकोरी के शहीदों को नमन किया गया उनको याद किया गया इनके बारे में बच्चों को , बच्चों के अभिभावकों को जानकारी दी गई जानकारी देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी नगर सुनील कुमार ने क्रांतिकारियों के बारे में बताते हुए कहा
*मालिक तेरी रजा रहे और तू ही तू रहे*,
*वाकी न मैं रहू न मेरी आरजू रहे*,
*जब तक की तन में जान जिगर में लहू रहे*
साथ ही जानकारी देते हुए उन्होंने उस समय के घटना क्रम पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 9 अगस्त 1925 को क्रांतिकारियों ने अपनी योजना के अनुसार 10 क्रांतिकारियों के साथ मिलकर शाहजहांपुर स्टेशन के निकट काकोरी स्थान पर राम प्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में योजना के अनुसार अपने क्रांतिकारी साथी अशफाक उल्ला खान ,राजेंद्र नाथ ,सचिंद्रनाथ, राम प्रसाद बिस्मिल ,चंद्रशेखर आजाद, मुकुंदी लाल ,मनमंत नाथ गुप्ता ,बनवारी लाल, सचिंद्रनाथ बक्शी, मुरारी शर्मा ,मुकुंदी लाल के नेतृत्व में काकोरी से आलमनगर के बीच ट्रेन की जंजीर खींच कर ट्रेन को रुकवाया और क्रांतिकारियों ने कहा कि हमारा इरादा केवल सरकारी खजाने पर कब्जा करना है किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं है इस तरह से इस घटना में कोई भी गोली नहीं चली कोई भी फायर नहीं हुआ और उस समय अंग्रेजी सरकार के रुपए 4679 रुपए एक पैसा छे आना की राशि क्रांतिकारियों द्वारा अपने कब्जे में कर ली गई यह सभी कार्य 10 मिनट से भी कम समय में समाप्त कर दिया गया यह धनराशि चमड़े के थैले में थी अतः रास्ते में इन थैले को काटकर रुपए निकाल कर थैले को फेंक दिया गया ।इस घटना ने ब्रिटिश सरकार को हिला दिया, यह घटना अंग्रेज सरकार के लिए एक चुनौती थी इस ट्रेन एक्शन का पता लगाने के लिए सरकार ने पाटन की अध्यक्षता में पुलिस इकाई का गठन किया पाटन को तत्काल सफलता मिली जब ट्रेन घटना के तीन नोटिस शाहजहांपुर में मिले पुलिस को पता चला कि 8,9, 10 अगस्त 1925 को राम प्रसाद बिस्मिल शाहजहांपुर में नहीं थे तब तीव्रता से जांच की गई जांच पड़ताल में मालूम हुआ की शाहजहांपुर के गवर्नमेंट हाई स्कूल के एक विद्यार्थी इंद्र भूषण मित्र के पास बिस्मिल की क्रांतिकारी दल से संबंधित पत्र आते थे जो वह बिस्मिल को देता था इस पत्र के आधार पर हटन को मेरठ में 13 सितंबर 1925 को होने वाली बैठक की जानकारी मिली इस घटना के बाद क्रांतिकारियों को पकड़ने के लिए ब्रिटिश सरकार ने 5000 का इनाम रखा इसमें 26 लोगों को आरोपी बनाया है जिसमें से चंद्रशेखर आजाद और अशफाक उल्ला खान को गिरफ्तार नहीं किया जा सका वहीं अपने उद्वोधन में ए आर पी नगर अमित कुमार शर्मा ने उक्त घटना के क्रम में जानकारी देते हुए बताया की उक्त प्रकरण में 36 लोगो की गिरफ्तारी की गई जिसमे 9 लोग शाहजहांपुर से 4 लोग कानपुर से 7लोग बनारस से 4 प्रयागराज एक जबलपुर एक रायबरेली एक पुणे एक मेरठ ,एक लाहौर एक लखनऊ,एक उरई एक एटा से,3 बंगाल से ,2आगरा,1कलकत्ता से रहे ।
इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय तखान हेड रंजना द्वारा प्रकाश डालते हुए बताया की 6 अप्रैल 1927 को मुख्य काकोरी एक्शन केस का फैसला सुनाए जाने के बाद सभी क्रांतिकारियों का फोटो लिया गया साथ ही सभी क्रांतिकारी प्रांत की अलग अलग जेल में भेजा गया ।
*जब तक की तन में जान जिगर में लहू रहे।*
*तेरा ही जिक्र या तेरी ही जस्तजू रहे।*
*मस्ते,बिस्मिल ,रोशन, लहरी, अशफाक, अत्याचार से।*
*होंगे पैदा सैकड़ों इनके रुधिर की धार से।*
शहीद क्रांतिकारियों के संबंध में जानकारी देते हुए रवि प्रकाश गुप्ता ने बच्चो से आग्रह किया के आप सभी भी इस देश के एक जिम्मेदार नागरिक बन कर देश की सेवा करे, अंत में श्रद्धाजली देते हुए कहा
*जिंदगी वादे फना तुझको मिलेगी हसरत, तेरा जीना तेरे मरने की बदौलत होगा*।
*वतन हमेशा रहे साथ काम और आजाद हमारा क्या है अगर हम रहे, रहे ना रहे।*
*दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे।*
*आज़ाद ही रहे है आज़ाद ही रहेंगे।*
काकोरी महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत पीलीभीत जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, एवं जिला विद्यालय निरीक्षक सहित कई अधिकारीगण द्वारा काकोरी महोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित रहे। वही काकोरी महोत्सव में प्राथमिक विद्यालय तखान के समस्त स्टाफ रंजना, नाज़िया बेगम शमसी,श्वेता अग्रवाल, अमित कुमार शर्मा, नजमुल हसन कादरी, रवि प्रकाश गुप्ता, भारत स्काउट एवं गाइड से अभिषेक पांडे, जिला संगठन आयुक्त गाइड शालिनी पांडे कोऑर्डिनेटर अभिषेक प्रजापति, योगेश मौर्य, दीपक, कमलेश देवी, सहित बच्चों के अभिभावकगण उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952