काग्रेस पार्टी ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.राजीव गांधी की जयंती मनायी*
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*
पीलीभीत।जिला एवं शहर कॉन्ग्रेस ने शहर कॉन्ग्रेस कार्यालय पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की जयंती पर पुष्पांजलि प्रेषित की गई।स्व. राजीव गांधी का स्मरण करते हुए जिला अध्यक्ष हरप्रीत सिंह चब्बा ने कहा कि राजीव गांधी ऐसे दूरदर्शी नेता थे जिन्होंने युवाओं को तकनीकी और विकास की नई उड़ान दी और लोकतंत्र के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता से विश्व को प्रेरित किया।उनकी दूरदर्शिता, साहस और देशभक्ति हमारे लिए सदैव प्रेरणा स्रोत बनी रहेगी। उनकी मेहनत ने भारत को आधुनिक युग की ओर अग्रसर किया और हमें यह सिखाया कि किसी भी कठिन परिस्थिति में निष्ठा और जिद के साथ लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। शहर अध्यक्ष श्रीकृष्ण गंगवार ने कहा कि राजीव गांधी ने युवाओं को वोट के अधिकार हेतु दूरगामी निर्णय लेकर वोट देने की आयु को 21 वर्ष से कम कर 18 वर्ष की जिससे ज्यादा से ज्यादा युवा समाज के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाकर लोकतंत्र को मजबूत कर सकें।कार्यक्रम में स्व0 राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। तथा जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण किया गया। कर्यक्रम में जिला अध्यक्ष हरप्रीत सिंह चब्बा शहर अध्यक्ष श्रीकृष्ण गंगवार वरिष्ठ कॉंग्रेसी सैयद तौकीर अहमद नरेश शुक्ला छात्र कॉन्ग्रेस अध्यक्ष राजेश वर्मा राकेश वर्मा हरीश मौर्य,कुंवरसेन पासवान मोहम्मद इरफान शहर मीडिया प्रभारी सैयद मुशीर अहमद,जीशान अहमद नफीसा बी आरिफ कमल कुमार गौड़ इश्तियाक अहमद अंसारी लेखराज राठौर संजीव कुमार हरिशंकर पुष्पेंद्र शुक्ला सहित कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952