मुफ्त बिजली योजना के लिए आंदोलन करने वाले भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता और झारखंड आंदोलनकारी इफ्तिखार महमूद
मुफ्त बिजली योजना के लिए आंदोलन करने वाले भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता और झारखंड आंदोलनकारी इफ्तिखार महमूद ने बिजली वितरण निगम के कथारा (गोमिया) के प्रबंधन पर झारखंड स्टेट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कोड' 2015 का उल्लंघन करने का गंभीर आरोप लगाया है। श्री महमूद ने कहा कि बिजली वितरण निगम का बोनाफाइड उपभोक्ता पर बिजली चोरी का मामला नहीं बन सकता है किंतु स्थानीय बिजली प्रबंधन ने गोमिया के 11 उपभोक्ताओं पर इसी ढंग का आरोप लगा कर 8 लाख 49 हजार रुपया से भी अधिक का जुर्माना लगा दिया। श्री महमूद ने कहा कि उपर्युक्त सभी बोनाफाइड बिजली उपभोक्ता है। इन पर बिजली चोरी का मामला नहीं बनता है। यदि अतिरिक्त भार या अन्य कोई गड़बड़ी थी तो इलेक्ट्रिसिटी कोड 2015 के अनुसार संबंधित उपभोक्ताओं को अपना पक्ष रखने का मौक दिया जाना है किंतु सहायक अभियंता ने नियम संगत कार्रवाई नहीं किया और 11 उपभोक्ताओं पर साढे आठ लाख रुपए जुर्माना लगा दिया। श्री महमूद ने कहा कि उपर्युक्त राशि को जुर्माना नहीं कहा जा सकता बल्कि फिरौती कहना ज्यादा उपयुक्त प्रतीत होता है। श्री महमूद ने कहा कि श्री सुरजीत सिंह (कंजूमर नंबर एचजीएमडी 0129) का प्रतिमाह बिजली खपत 125 यूनिट से कम का रहता है तथा बिल पेमेंट भी अपडेट है फिर भी 97 हजार रुपए जुर्माना का थाना में मामला दर्ज कर पुलिस के भय दिखलाकर 97 हजार रुपया वसूल किया। ठीक ऐसा ही व्यवहार सोमर नोनिया (कंजूमर नंबर एसटीडी 0206) के साथ कर 48545/ रुपया वसूला गया।
श्री महमूद ने बिजली वितरण निगम के महाप्रबंधक धनबाद एरिया तथा उपायुक्त बोकारो से बिजली वितरण निगम के कथारा प्रबंधन के राजस्व उगाही का नाम देकर आर्थिक उत्पीड़न पर रोक लगाने का मांग किया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952