सय्यद अब्दुल क़दीर मियां के सालाना उर्स के मुबारक मौके खानकाहे उस्मानिया कदीरिया पे जलसे का कार्यक्रम हुआ*

शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत* 


आज 10 जुलाई को ताजुल औलिया हुज़ूर सय्यद अब्दुल क़दीर मियां के सालाना उर्स के मुबारक मौके पर आस्तानाए आलिया उस्मानिया क़दीरिया में पीरे तरीक़त  हुज़ूर हसन मियां क़िब्ला क़दीरी की जे़रे क़यादत मे एक जलसे का एहतमाम किया गया जलसे का आगाज़ सुबह 9 बजे हुआ और उसके बाद 10 बजे दुआ के साथ इख़्तेताम किया गया उसके बाद लंगर ऐ आम हुआ मुफ्ती हसन मियां कदीरी साहब ने जलसे में आए हुए सभी मेहमानों का खैर मखदम किया और देश और दुनिया के लिए दुआ कीl

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल