अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा श्रावण मास व कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत नगर क्षेत्र में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा।*
*शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*
आज दिनांक 10.07.2025 को श्रावण मास एवं कानून-शांति व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत विक्रम दहिया द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत स्थित प्रसिद्ध गौरी शंकर मंदिर का स्थलीय निरीक्षण किया गया, जहां श्रावण मास में आने वाली भारी भीड़ और श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में मंदिर प्रबंधन से वार्ता कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। महोदय द्वारा मंदिर प्रांगण की साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, सीसीटीवी व्यवस्था व सुरक्षा बल की तैनाती की समीक्षा की गई।
इसके पश्चात क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक थाना सुनगढ़ी/कोतवाली व पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र में प्रमुख बाजारों, चौराहों व सार्वजनिक स्थलों पर पैदल गश्त की गई। इस दौरान जनता से संवाद करते हुए पुलिस की उपस्थिति और तत्परता का भरोसा दिलाया गया तथा स्थानीय व्यापारियों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी गईं तथा उनसे अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की गई, ताकि क्षेत्र में अपराधों की रोकथाम में सहयोग मिल सके।
अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस बल को सतर्क रहते हुए प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखने तथा संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। साथ ही क्षेत्राधिकारी नगर को कानून एवं शांति व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952