नगर की विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से न मिल पाने को लेकर ,उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल बहेड़ी ने प्रदेश महामंत्री अतुल गर्ग के नेतृत्व में की

 नगर की विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से न मिल पाने को लेकर ,उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल बहेड़ी ने प्रदेश महामंत्री अतुल गर्ग के नेतृत्व में की। अधिशासी अभियंता विद्युत चमन प्रकाश से की मुलाकात,  और बहेड़ी  नगर की  बिजली आपूर्ति की समस्याओं से व विद्युत कर्मचारियों की लापरवाही से  कराया अवगत , व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री अतुल गर्ग ने कहा के विद्युत विभाग का ऑफिशियल नंबर रात में उठता नही है, जिससे शहर में कभी भी कोई अप्रिय घटना हो जाए , या  उपभोक्ता को कोई समस्या आने पर विद्युत विभाग को कैसे


सूचित करेगा। नगर अध्यक्ष सलीम रहबर ने कहा के विद्युत कर्मचारियों के पास पर्याप्त मात्रा मे विद्युत उपकरण, व स्टूमेंट न होने पर जनता को अपने पास से इतंजाम करना पड़ता है । अगर कोई इतंजाम नहीं हो पाता तो, रात  भर बिजली नही मिल पाती, जिससे सारी रात जाग कर काटना पड़ जाती है।  तय्यब क़ासमी ने कहा के शहर में लगने वाले स्मार्ट मीटर को लेकर जनता में असंतोष है, लिहाजा विभाग के बड़े अधिकारी जनता के बीच एक गोष्टी करके, लोगों को स्मार्ट मीटर की सही जानकारी दे। जिससे लोगों का असंतोष खत्म हो, व्यापार

मंडल के पदाधिकारियों ने 10 मोहर्रम की रात में विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने पर नगर J E  रमेश सैनी  की प्रशंसा की और धन्यवाद किया,अधिशासी अधिकारी चमन प्रकाश ने व्यापारियों को आश्वस्त करते हुए कहा के इन समस्याओं को जल्द खत्म किया जायेगा, यदि भविष्य में कोई ऐसी समस्या न आए इसके लिए कुछ व्यापारियों को वह अपने पर्सनल वाट्स एप नम्बर से जोड़ देंगे। जिसमें व्यापारी अपनी शिकायत वाट्स ऐप पर डाल दें ताकि वो समस्या उन के संज्ञान में आजाएं, जिसका निस्तारण तुरंत हो, इस,  मौके पर फारूक वाजिद, अनुप गुप्ता, नदीम फैंसी , नाजिम अनीस, नासिर सहर, सतवीर राठौर, न आसिफ विलियम, गयासुद्दीन , नूरुल हकीम जी, साजिद सज्जू, नूरूल गोल्डन, मोहम्मद अमान, मोहम्मद अफ़फान आदि मौजूद रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल