लिटिल एंजेल्स स्कूल ने बेनहर पब्लिक स्कूल को जे सी आई इंटर स्कूल बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता में हराया
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*
गत 6 मई को बेनहर पब्लिक स्कूल में हुए जे सी आई इंटर स्कूल बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट के बालक वर्ग में लिटिल एंजेल्स स्कूल की टीम ने बेनहर पब्लिक स्कूल को फाइनल में शानदार तरीके से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की । इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में लिटिल एंजेल्स स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए एक तरफा मुकाबला बनाते हुए बेनहर गुरुकुल को 34 / 3 से हराया । फाइनल मुकाबला लिटिल एंजेल्स स्कूल एवं बेनहर पब्लिक स्कूल के
बीच हुआ जिसमें लिटिल एंजेल्स स्कूल ने गत वर्ष की विजेता टीम बेनहर पब्लिक स्कूल को अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 34 / 26 से हराया। लिटिल एंजिल्स स्कूल द्वारा यह ट्राफी छटी बार जीती गई है, अभी तक जे सी आई द्वारा 8 बार इंटर स्कूल बास्केटबॉल टूर्नामेंट कराया गया है। लिटिल एंजेल्स की तरफ से वेदांत बाजपेई, खुशप्रीत सिंह, वैभव गंगवार, अभिजोत, पार्थ सी एम पटेल, रूहान राजा, वानिद आदि खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा । वेदांत बाजपेई को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी एवं खुशप्रीत सिंह को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया । टीम के प्रदर्शन पर टीम के कोच मसूद हसन खान बताया कि वाकई हमारी टीम ने उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन किया और यह प्रदर्शन खिलाड़ियों के कठोर परिश्रम का परिणाम है उन्होंने समय-समय पर मेरे मार्गदर्शन का अनुपालन किया । आज प्रातः कालीन सभा के दौरान विद्यालय में विजेता टीम को कोच के साथ सम्मानित किया गया विद्यालय में हर्ष का माहौल रहा , विद्यालय प्रबंधक डॉ संजीव अग्रवाल, प्रधानाचार्य एन सी पाठक, कार्यकारी निदेशक उज्जवल अग्रवाल, उप प्रधानाचार्या अंजू सक्सेना, हेडमिस्ट्रेस नीना मेहरोत्रा आदि ने टीम को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए बधाइयां दी ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952