पूरनपुर में सोनू ढाबे पर बदमाशों द्वारा किये गए हमले को लेकर उद्योग व्यापार प्रीतिनिधि मंडल ने बुलाई आपात बैठक
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*
बीती रात करीब10 बजे पूरनपुर में नगर के मेन रोड पर सोनू ढाबे पर कुछ बदमाशों द्वारा ट्रक वालो से उघाई करना शुरू कर दिया और पैसा ना देने पर मार पीट करने लगे जिसका सोनू ढाबे के स्वामी व उद्योग व्यापार मंडल के संगठन मंत्री युवा सिमरनजीत को जानकारी होने पर वो अपने भाई व एक कर्मचारी के साथ ढाबे पर पहुंचे और उन्होंने इसका विरोध किया जिस पर उन बदमाशों द्वारा उनके व उनके भाई और
कर्मचारी के ऊपर भी वार किया गया और उनसे कुछ नगदी व सोने की चैन लूट कर भाग गए जिसमे उनके व भाई और नौकर के बहुत चोटें आई है उपरोक्त घटना को लेकर जिला अध्यक्ष एम ए जिलानी ने कहा दिन दहाड़े इस तरह की घटना को अंजाम देने से व्यापारियों में भय का माहौल है
इस तरह तो व्यापारी कोई व्यापार ही नहीं कर पाएगा जिलानी ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है की तत्काल बदमाशों की गिरफ्तारी कर इनको सख्त से सख्त सज़ा दी जाए जिससे भविष्य में कोई इस तरह की घटना ना कर सके ज़िला महामंत्री पंकज अग्रवाल ने कहा पूरनपुर में हाई वे पर इस तरह की घटना से व्यापारियों में रोष है और आज इसी को लेकर एक आपात बैठक संगठन के पदाधिकारियों की बुलाई गई जिसमे ये तय किया गया कि उपरोक्त बदमाशों की तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए और अगर तुरंत गिरफ्तारी नहीं होती है तो जल्द ही पूरे ज़िले के पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक से मिलकर इसका विरोध करेंगे
बैठक में ज़िला अध्यक्ष एम ए जिलानी के अलावा पंकज अग्रवाल , राजेश अग्रवाल , प्रकाशवीर विक्रांत शर्मा , शैली शर्मा , विक्रांत सिंह , आशीष लोधी , सुनील वर्मा , रणवीर पाठक , राशिद अंसारी , ममनून , प्रदीप , शेर सिंह , कंचन सक्सेना ,शोभनीय सिंह , ऋषभ सिंह सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952