एनडीए सरकार द्वारा जाति जनगणना की घोषणा के बाद विपक्ष ने क्यों साध रखी है चुप्पी, डॉ फिरोज़ बादल

रिपोर्ट- मुस्तकीम मंसूरी 

बलरामपुर,मीम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ फिरोज़ बादल ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार में जाति जनगणना संपन्न कराने के बाद देश का समूचा विपक्ष जाति जनगणना की लगातार मांग कर रहा था, परंतु एनडीए सरकार द्वारा जातीय जनगणना की घोषणा किये जाने के बाद समूचा विपक्ष जातीय जनगणना पर चुप्पी साथ कर बैठ गया है, डॉ फिरोज़ बादल ने विपक्षी पार्टियों ख़ास करके सपा बसपा


कांग्रेस लोकदल सहित एमआईएम पीस पार्टी व उन मुस्लिम पार्टीयों पर निशाना साधते हुए कहा की जातीय जनगणना पर सभी राजनीतिक दल अपना नजरिया स्पष्ट करें, उन्होंने कहा कि मान्यवर काशीराम व मुस्लिम मजलिस के संस्थापक डॉ अब्दुल जलील फरीदी ने देश के 85% दलितों, पिछड़ों, अति पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को सत्ता का असली वारिस बताते हुए सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित करने का आवाहन किया था, और मान्यवर काशीराम ने नारा दिया था की जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी, परंतु उसके विपरीत देश की आज़ादी के बाद से ही देश के 85% पसमांदा समाज, दलित और पिछड़ों के कंधों पर 15% लोग शासन करते रहे, जिसका परिणाम यह हुआ कि दलित और पिछड़े वर्ग के लोग आरक्षण के आधार पर सत्ता में भागीदार तो बने परंतु उनका समाज तरक्की की दौड़ में बहुत पीछे छूट गया, वही बात करें पसमांदा  समाज की तो कांग्रेस सपा बसपा सहित सभी पार्टियों ने योजनाबद्ध तरीके से पसमांदा समाज की राजनीतिक भागीदारी को खत्म करते हुए तरक्की की दौड़ से बहुत पीछे छोड़ दिया, डॉ फिरोज़ बादल ने कहा की जातीय जनगणना के बाद व्यवस्था परिवर्तन के साथ ही राजनीतिक परिवर्तन होगा। उन्होंने कहा कि अब यह नहीं होगा कि एक हजार से कम संख्या वाले को पार्टीयां टिकट देगी और 50 हजार से अधिक संख्या वाला विधायक चुनवायेगा अब ऐसा नहीं चलेगा, जातीय जनगणना के बाद राजनीतिक परिवर्तन होगा और सत्ता की चाबी पसमांदा समाज के हाथों में होगी, डॉ फिरोज़ बादल ने कहा कि मीम सेना जातीय जनगणना के लिए पसमांदा समाज को जागरूक करने के लिए जन जागरण अभियान चला रही है और इसी के साथ मीन सेना का सदस्यता अभियान भी चल रहा है। उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना में पसमांदा समाज बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगा और सरकार का जाति जनगणना करने में पूर्ण सहयोग करेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल