युद्ध विराम से बर्बाद होने से बच गया पाकिस्तान, डॉ शेख
रिपोर्ट - मुस्तकीम मंसूरी
अलीगढ़, वंचितसमाज इंसाफ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब डॉ शेख ने युद्ध विराम पर अपनी प्रक्रिया जारी करते हुए कहा कि युद्ध किसी समस्या का हल नहीं होता सरकार ने जो फैसला लिया है उस का हम सब को सम्मान करना चाहिए सरकार ने जो फैसला लिया सोच समझ कर लिया होगा लेकिन हम ही नहीं पूरा देश चाहता था कि पाकिस्तान को नेस्तनाबूद किया जाए क्योंकि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आने वाला नहीं है यह भी साफ हो गया कि आतंकवाद की वजह से तुर्की को छोड़ कर कोई भी मुस्लिम देश पाकिस्तान के साथ नहीं आया जब की हिन्दुस्तान के साथ चीन को छोड़ कर सभी शक्ति शाली देश साथ खड़े नजर आए युद्ध विराम कराने में अमरीकी
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी अहम भूमिका निभाई है पाकिस्तान की आवाज को उनका शुक्रिया अदा करना चाहिए वरना भारत की सैन्य शक्ति उनको तबाह ओर बर्बाद कर देती पाकिस्तान को समझना चाहिए कि भारत एक शक्ति शाली देश है भारत की आबादी इतनी है कि अपने देश के लिए बिना हथियारों के पाकिस्तान जैसे नापाक देश को खदेड़ सकती है ओर पाकिस्तान पर कब्जा कर सकती है डॉ शेख ने कहा कि में पाकिस्तानी आवाम से अपील करता हूं कि आप अपनेदेश में एक लोकतांत्रिक सरकार चुने जो पाकिस्तान को आगे ले जा सके और आवाम का भला कर सके और फौज पर अपना। नियंत्रण रख सके क्योंकि पाक फौज की वजह से ही पाक में आतंकवाद बढ़ा है ओर पूरी दुनिया में पाक को आतंकवादी मुल्क की नजर से देखा जाता है पाकिस्तानी आतंकवाद की वजह से भारत को काफी जानी और माली नुकसान हुआ है सब से बड़ी बात यह है कि भारत के देश भक्त मुसलमानों को तुम्हारी वजह से काफी सुनना पड़ता है में चाहता हूं कि भारत से जो इस्लामी जमात निकलती है वो पाकिस्तान जय ओर वहां की आवाम और आलिमों को समझाए कि इस्लाम और मुसलमान आप की वजह से बदनाम हो रहे है आप अपने मुल्क की तरक्की के लिए काम करे आप की तरक्की तभी संभव है जब आप हिंदुस्तान को अपना बड़ा भाई समझेंगे और भारत के प्रति वफादार रहेंगे अब पाक के प्रधानमंत्री को चाहिए कि कुछ दिन बाद कुछ देशों के प्रधानमंत्रियों को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले ओर उनका शुक्रिया अदा करे कि आप ने हमे बर्बाद होने से बचा लिया वैसे ही हम कर्ज में डूबे हुए है अगर कुछ दिन ओर युद्ध चल जाता तो पाक 50 सो साल की लिए पीछे चला जाता ओर भारत के प्रधानमंत्री को भरोसा दिलाए कि भविष्य में हम आतंकवाद को पनपने नहीं देंगे और भारत ओर भारत की जनता को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएंगे और जो वादा करे उसे निभाए अंत में श्री शेख ने सभी सेना अध्यक्षों सेना के सभी जवानों को धन्यवाद दिया और कहा कि आप की वजह से भारत वाशियो का सम्मान बचा है ओर पूरी दुनिया ने हमारी शक्ति को पहचाना है में सेना के जवानों अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने इस युद्ध में हम भारतीयों के लिए अपनी जन की बाजी लगा दी और भारत माता पर प्राण निछावर कर दिए और शहीद हो गए भारत सरकार इन शहीदों के परिवार की बड़ी सम्मान राशि से मदद करे और जो भी घायल हुए है उन का भी पूरा ख्याल रखे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952