लिटिल एंजेल्स स्कूल में मनाया गया मदर्स डे*

*शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत* 

शहर के प्रतिष्ठित लिटिल एंजेल्स स्कूल में  मदर्स डे उल्लास पूर्वक मनाया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं की माताओं ने विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया । कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रधानाचार्य एन सी पाठक, उप प्रधानाचार्या अंजू सक्सेना, हेडमिस्ट्रेस नीना मल्होत्रा, कोऑर्डिनेटर्स पल्लवी गुप्ता एवं प्रिया जैन आदि नें मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया । माताओं के लिए अलग-अलग प्रकार की प्रतियोगिताएं कराई गई जिसमें उन्होंने अपनें नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ प्रतिभाग किया, ड्राइंग प्रतियोगिता असद जका एवं छवि , बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट छवि  एवं दीपिका, तोरण मेकिंग अनीशा एवं अंशिका, सिंगिंग वर्षा एवं शुभांगी, डांस और रैंप वॉक जावेद, खुशबू एवं शालिनी द्वारा कराई गईं, संगीत देने का कार्य कांड्रेड जूलियन द्वारा किया गया , कार्यक्रम के दौरान उद्घोषणाओं का कार्य कक्षा 12 की छात्राएं वंशिका गुप्ता एवं श्रेयसी ने किया । कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने में  विद्यालय की शिक्षाएं नीतू, हनीशा, सोनी, दामिनी, माहिरा, शिप्रा, शिखा, आंचल, रुचि, नसीब जहां, रूपाली, शिल्पा, अलका, नीरा, कल्पना, डोली, अनामिका आदि ने अपना अमूल्य योगदान दिया । कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतियोगिताओं की विजेता माताओं को पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य ने कहा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हमने मदर्स डे का सेलिब्रेशन हर्षोल्लास से किया और सभी मांओं ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सारी एक्टिविटीज में सबनें खूब एंजॉय किया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल