लिटिल एंजेल्स स्कूल में कक्षा 10 एवं 12 का रिजल्ट आते ही हर्ष का माहौल हुआ
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*
लिटिल एंजेल्स स्कूल में कक्षा 10 एवं 12 का रिजल्ट आते ही हर्ष का माहौल हो गया, विद्यालय प्रधानाचार्य एन सी पाठक ने बताया कि इस वर्ष हमारे विद्यालय में कक्षा 10 की 135 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें सभी बच्चे अच्छे नंबरों से पास हुए और रिजल्ट शत प्रतिशत दिया 6 परीक्षार्थियों नें 95% से ऊपर अंक प्राप्त किये, 90% से ऊपर 26 बच्चों ने अंक प्राप्त किये, 85% से ऊपर 55 परीक्षार्थियों ने अंक प्राप्त किये, 80% से ऊपर 65 बच्चों नें अंक प्राप्त किए, एवं 116 बच्चे प्रथम श्रेणी से पास हुए । अनंत सिंह ने गणित एवं आई टी
विषय में पूरे अंक 100-100 अंक प्राप्त किए, श्रुति वर्मा ने विज्ञान विषय में 100 अंक प्राप्त किये मान्या राठौर नें विज्ञान में पूरे 100 अंक प्राप्त किये, अमीना फारुकी ने आई टी विषय में 100 अंक प्राप्त किये , इसी क्रम में अनंत सिंह नें 98.4% अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, श्रुति वर्मा एवं वृष्टि सिंह नें 96.4 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान, मान्या राठौर ने 96.2% अंक प्राप्त किए, गौरिक अग्रवाल एवं अंश गंगवार नें 96%, खुशी बसल, अराध्या मिश्रा एवं कवनगुन नें 94.8% , आयुष राठौर ने 94.6%, काव्यांश 94.4%, विनायक शुक्ला, दीक्षांत सिंह अराध्य चौधरी नें 94.2%, राघव खंडेलवाल 93.8%, रूशान अली 93.4% अंक प्राप्त करके विद्यालय में टॉप 10 की सूची में रहे । कक्षा 12 में 118 छात्र-छात्राओं नें विज्ञान, मानविकी एवं वाणिज्य वर्ग से परीक्षा दीं थी, जिसमें शत प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, 7 विद्यार्थियों ने संगीत, मनोविज्ञान एवं अंग्रेजी विषय में पूरे पूरे 100 अंक प्राप्त किये कोमल बोरा नें 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, शुभ अग्रवाल 93% एवं नमन दीप सिंह चावला ने 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय में दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त किया प्रधानाचार्य एवं प्रबंध समिति नें सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर विद्यार्थी विद्यालय में पहुंचे उन्होंने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाईं, अध्यापकों नें भी मिठाइयां खिलाईं ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952