बनारस संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाम बदलने पर कांग्रेस पार्टी ने जताया विरोध, राष्ट्रपति महोदया के नाम दिया ज्ञापन

*शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत* 

पीलीभीत। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रादेशिक आवाहन पर प्रधानमंत्री द्वारा बनारस के पुराने प्रतिष्ठित स्टेडियम से बाबू संपूर्णानंद का नाम हटा दिया गया इसके विरोध में आज जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में विरोध करते हुए जिलाधिकारी पीलीभीत के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देते समय जिला अध्यक्ष हरप्रीत चब्बा ने कहा बाबू संपूर्णानंद जैसे लोकप्रिय मनीषी


राजनेता का नाम किसी प्रतिष्ठान से हटा दिया जाना महज उनका एवं काशी वासियों की भावनाओं का ही अपमान नहीं है बल्कि काशी की विद्वत आचार्य परंपरा और सत्य त्याग नैतिक मूल्य ईमानदारी की एक आदर्श राजनीति की विरासत और आजादी की लड़ाई के सेनानियों का भी अपमान है दुर्भाग्य से उसे उस दल एवं उसकी सत्ता से जुड़े लोग नहीं समझ सकते हैं जो लोह पुरुष सरदार पटेल गुजरात स्टेडियम मोटेरा अहमदाबाद तक का भी नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम करने की धृष्टता करते हैं शहर अध्यक्ष ने कहा विडंबना तो यह है कि जिन संपूर्णानंद जी का बनारस का वैदिक नामकरण वाराणसी करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा उसे वाराणसी नाम की आड़ लेकर आज एक स्टेडियम से संपूर्णानंद जी का ही नाम हटा दिया गया प्रधानमंत्री जी खुद के हाथों से किए गए बाबू संपूर्णानंद जी का नाम हटाने के इस गलत कार्य एवं उसे काशी के लाखों लोगों को हुए दुख का संज्ञान लेना चाहिए और संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम नाम फिर से बहाल किए जाने का निर्देश देना चाहिए यह भूल सुधार नैतिक धर्म है और काशी की भावनाओं के सम्मान का तकाज़ा है कांग्रेस पार्टी इस अनैतिक काम का पुरजोर विरोध करती है और इस विरोध को एक आंदोलन बनाने का काम भी करेगी ज्ञापन देते समय उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य युसूफ मलिक डॉ0 नागेश चन्द्र पाठक शहर अध्यक्ष अभिनव गुप्ता गोल्डी वासुदेव ठाकुर जिला प्रवक्ता हेमंत मिश्रा एडवोकेट मुनेंद्र सक्सेना मोहम्मद अयान खान एडवोकेट छात्र संघ जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा संदीप गंगवार नरेश शुक्ला रईस अहमद हरीश मौर्य राजीव मोहन इश्तियाक अहमद नफीसा दानिस हसन मोहम्मद अजीम मोहम्मद विनय कुमार विश्वास नन्हे लाल मुल्तमिश कुंवरसेन अरुण कुमार किरण कुमारी सुशील कुमार ब्लॉक अध्यक्ष राजू मिश्रा सिद्धीक अहमद मदन लाल सहित बड़ी संख्या में कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल