RPF का स्टाफ गरीब मजदूरों को नाजायज तरीके से परेशान करता है।

 Report By:S.A.Betab 

भारतीय रेलवे लोडिंग अनलोडिंग वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष राजकुमार इंदौरिया ने रेल मंत्री को शिकायती पत्र लिखकर अवगत कराया कि पुश्पेन्द्र नाम का सिपाही मजदूरों से मंथली रिश्वत वसुल करता है। और पैसा न देने पर उपरोक्त अधिकारी गरीब मजदूरो को नजायज झूठे केस में बंद करते हैं। पत्र में आरोपित किया गया है और निम्न पत्र प्रकार है 


श्रीमान अश्विनी वैष्णव जी,माननीय रेल मंत्री, भारत सरकार,

नई दिल्ली Ministry of Railways (Railway Board)

विषयः नरेन्द्र कुमार, नरेश कुमार व पुश्पेन्द्र के खिलाफ गंभिर शिकायत ।

महोदय, गरीब मजदूरो ने मझे बताया कि कुछरहा है।

1. नरेन्द्र कुमार थानाध्यक्ष RPF नई दिल्ली।

2. नरेश कुमार CIB / RPF नई दिल्ली।

3. पुश्पेन्द्र RPF नई दिल्ली।

Date: 02/9/24

RPF का स्टाफ उन्हें नाजायज परेशान कर निवेदन है कि नरेन्द्र कुमार व नरेश कुमार दोनों ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हजारो गरीब मजदूरों को नाजायज तरीके से परेशान किया हुआ है। उपरोक्त दोनो अधिकारीयों के लिए पुश्पेन्द्र नाम का सिपाही मजदूरों से मंथली रिश्वत वसुल करता है। और पैसा न देने पर उपरोक्त अधिकारी गरीब मजदूरो को नजायज झूठे केस में बंद करते हैं। ऐसा लगता है कि रेल मंत्रालय ने RPF को दिल्ली के सभी रेलवे स्टेशनो पर व्यपारियों / लीजहोडरों / मजदूरों से रिश्वत/पैसा वसुल करने के लिए तैनात किया हुआ है। क्योंकि RPF का पुरा स्टाफ लगभग रोजाना सारा दिन पार्सल ऑफिस में ही घुमता है। और पैसा वसूल करने के लिए व्यपारियों/दलालो / मजदूरों के नामों की लिस्ट बनाते रहते है।माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी देश को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं। और भ्रष्टाचार को पूर्ण रूप से खत्म करना चाहते हैं। जबकि उपरोक्त RPF का स्टाफ ठिक इसका उल्टा कार्य कर रहे हैं।अतः मेरा आपसे निवेदन है कि उपरोक्त लोगो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही कि जाए। जिससे कि RPF में भ्रष्टाचार को खत्म किया जा सके।धन्यवाद

CC for necessary action please:-

1. Chairman, Railway Board.

2. Principal Executive Director Vigilance.

3. General Manager Baroda House, New Delhi.


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले