पीलीभीत में चंदोई रोड पर मौर्य बेंकट हाल में समाजवादी पार्टी का पी, डी, ए, सम्मेलन का आयोजन हुआ।

Report By; Anita Devi 

बहेड़ी आज दिनांक 29/09/2024 को पीलीभीत में चंदोई रोड पर मौर्य बेंकट हाल में समाजवादी पार्टी का पी, डी, ए, सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्यरूप से समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्याम लाल पाल जी व प्रदेश


महासचिव /बहेड़ी विधायक श्री अता उर रहमान जी और प्रदेश उपाध्यक्ष सी, एल, वर्मा शामिल हुए। इस सम्मेलन में पिछड़ा, दलित व अल्पसंख्यकों ने हजारों की तादाद में भाग लिया इस प्रोग्राम का अयोजन पिछड़ावर्ग के प्रदेश सचिव नौजवान नेता श्री सतेंद्र मौर्य ने किया, प्रोग्राम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री श्याम लाल पाल जी ने कहा, कि पी. डी. ए. के


फार्मूले से ही अगली सरकार बन सकती है यह पिछले लोकसभा चुनाव के परिणाम से साबित हो चुका है। अगर पिछड़ा दलित और अल्पसंख्यक समाज पुरी तरह से एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद करता है तो प्रदेश  ही नहीं देश में भी समाजवादी पार्टी की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता है, सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव बहेड़ी

विधायक श्री अता उर रहमान जी ने कहा 40% पी. डी. ए. एक जुट हुआ तो 43 सीटें आईं जिसमें 37 सीट लेकर समाजवादी पार्टी हिंदुस्तान की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई हम लोगों ने पीड़ित पी. डी. ए. पर थोड़ी सी मेहनत और कर ली तो समाजवादी पार्टी को देश की नंबर वन पार्टी बनने से कोई नहीं रोक सकता इस लिए समाजवादी पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ताओं को एक जुट हो कर समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करना चाहिए।

    पी. डी. ए. सम्मेलन की अध्यक्षता राधेश्याम मोर्य जी ने की, संचालन हर स्वरूप मौर्य  व देव कुमार मौर्य ने किया।

    इस मौके पर पीलीभीत के ज़िला अध्यक्ष सरदार जगदेव सिंह जग्गा, पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आरती महिंद्रा, पूर्व विधायक श्री अरशद खां साहब, श्रीमती दिव्या गंगवार जी, प्रदेश सचिव सरदार कुलदीप सिंह भुल्लर , पूर्व जिलाअध्यक्ष आनंद सिंह यादव , पीलीभीत ज़िला महासचिव नफीस अहमद अंसारी,

     


बरेली से ज़िला अध्यक्ष शिव चरन कश्यप जी, पूर्व ज़िला अध्यक्ष अगम कुमार मौर्य जी, अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव श्री सुरेन्द्र सिंह सोनकर जी,

    बहेड़ी विधानसभा से ज़िला उपाध्यक्ष चौधरी विजेंद्र सिंह, विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां, चौधरी पुष्पेंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी फरीद अंसारी, सिद्धार्थ शर्मा, राजू मौर्य, चंद्र सेन मौर्य, गौरव मौर्य, अजय पाल मौर्य, भजन लाल मौर्य, कैलाश बाबू मौर्य, मास्टर मुन्ना लाल मौर्य, तुला राम मौर्य, सौरभ मौर्य, सोनू मौर्य, जितेंद्र मौर्य, सुशील मौर्य, आदित्य शेरा मौर्य, चूरामन मौर्य, हिमांशु मौर्य, देविंदर मौर्य आदि भारी संख्या में लोग मौजुद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।