गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी पीलीभीत में आयोजित भाजपा राष्ट्रीय सदस्यता अभियान को गति देने पहुंचे

 शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*

मुख्य अतिथि के रूप में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि आज भारत के जनप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने यह राष्ट्रीय सदस्यता महाभियान चलाया जा रहा है।आज जनता में एक विश्वास का जागृत हो चुका है, माननीय प्रधानमंत्री जी की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर जाति और वर्गों को मिल रहा है। 

आज राष्ट्रीय स्तर पर लगभग 5 करोड़ सदस्य बन चुके हैं। 


इसलिए गुजरात से चलकर संगठन ने मुझे पीलीभीत में भेजा है जिससे मैं यहां पहुंचकर अधिक से अधिक संख्या में भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बनाना है।हर बूथ पर 200 का लक्ष्य संगठन द्वारा निर्धारित किया गया है,और जिले में तीन लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य संगठन ने रखा है।

इस कार्यक्रम में जिला प्रभारी गुलशन आनन्द, जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान,बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद, नगरपालिका अध्यक्ष आस्था अग्रवाल,जिला महामंत्री दिनेश पटेल, जिला सदस्यता प्रमुख गोकुल प्रसाद मौर्य, जिला मीडिया प्रभारी स्वतंत्र देवल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल