पीलीभीत समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार पर लगाए गंभीर आरोप
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*
सपा जिला अध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने कहा राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार अपना दिमागी संतुलन खो चुके हैं जिले में आज जो बुरे हालात हैं, जो अपराध की और लूट खसोट की फैक्ट्री व अवैध कॉलोनियां काटकर परिवार के सदस्यों रिश्तेदारों व करीबियों द्वारा चलाई जा रही है उसका जबाब जनता 2027 मे इनकी जमानत जब्त करा कर देने के लिए तैयार बैठी है।
अगर प्रदेश का कोई राज्यमंत्री लोकप्रिय पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव जी पर अनर्गल और अमर्यादित बात कहता है तो स्वाभाविक है कि उनका संतुलन बिगड़ चुका है वह अपने संस्कारों और ओछी राजनीति का परिचय दे रहें है।
उनके द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री पर दिये जा रहे बयान भाजपा मे अपनी खिसकती हुई जगह को बचाने के लिये दिये जा रहे है, क्यूंकि वह जान चुके है 2027 मे उनका टिकट कट रहा इसलिए अपनी टिकट बचाने को और भाजपा के बड़े नेताओं को खुश करने के लिये इस तरह की चापलूसी अपने बयानों द्वारा कर रहे है।
यह दलबदलू नेता की छवि के स्वामी हैं ये सत्ता के नशे में मगरूर होकर अपने संस्कारों को भूल गए हैं।
जबकि इन्होंने अपना राजनीतिक कैरियर समाजवादी पार्टी के ही बैनर तले शुरू किया था और गत विधानसभा चुनाव में बड़ी मुश्किल से जीते हैं।
समाजवादी पार्टी पीलीभीत इनके द्वारा दिए गए अनर्गल और अमर्यादित बयान की निंदा करती है ।
**
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952