भाकपा राजद जन अभियान द्वारा पिछले करीब 2 साल से चलाए गए आंदोलन के कारण सरकार को मुफ्त बिजली देने की घोषणा करना पड़ा - इफ्तेखार महमूद

 साडम के सरस्वाती विद्या मंदिर परिसर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाकपा राजद जन अभियान के संयोजक एवं झारखंड आंदोलनकारी इफ्तेखार महमूद ने कहा कि भाकपा राजद जन अभियान द्वारा पिछले करीब 2 साल से चलाए गए आंदोलन के कारण सरकार को मुफ्त बिजली देने की घोषणा करना पड़ा है। श्री महमूद ने कहा कि मुफ्त बिजली का लाभ आंदोलन का परिणाम है। आदिवासी महासभा के जिला सचिव बिरालाल किस्कू ने कहा कि झारखंड आंदोलनकारी इफ्तिखार महमूद के सक्षम नेतृत्व से मुफ्त बिजली का लाभ मिलने लगा है।

 श्री किस्कू ने कहा कि सहारा इंडिया के निवेशकों को पैसा वापस दिलाने का श्री महमूद में क्षमता है। उन्होंने निवेशकों का पैसा वापस लौटाने हेतु आंदोलन का नेतृत्व करने का श्री महमूद से अपील किया। सभा को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सहायक अंचल सचिव अनवर रफी, शाखा सचिव जीतू सिंह, ठेकेदार मजदूर यूनियन के कोषाध्यक्ष जागेश्वर राम ने भी संबोधित किया।
     सभा की अध्यक्षता कुंती देवी ने की एवं संचालन करण महली द्वारा किया गया। इस अवसर पर खुर्शीद आलम,कमालुद्दीन, अशरफ अंसारी, दिलगर केवट, चमेली देवी, गुलाब ठाकुर, शमशेर सिंह,चंदन ठाकुर इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे। आमसभा में  सैकड़ों घरेलू उपभोक्ताओं ने मुफ्त बिजली का बिजली बिल का  प्रदर्शन किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले