तंजीम अइम्मा ए मसाजिद ने पीलीभीत पुलिस अधीक्षक को संबोधित एक ज्ञापन सीओ को सौपकर कार्रवाई की मांग*
पीलीभीत संवाददाता शाहिद खान
पूरनपुर तंजीम अइम्मा ए मसाजिद ने दिए ज्ञापन में बताया कि *नासिक के महाराष्ट्र निवासी गंगागिरी महाराज जो कि धार्मिक चोला ओढ़कर पैगम्बर मुस्तफा करीम सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम की शान में गुस्ताखी कर रहा है।* जिससे भारत ही नहीं पूरी दुनिया के मुसलमानों के अंदर गुस्सा है। मुसलमान अपनी जान माल इज़्ज़त आबरू सब अपने नबी की नालैन मुकद्दस की खाक पर कुर्बान कर देते हैं। यह तो उनकी नामूस और उनके वकार की बात है साथ ही हमारा धर्म किसी धर्म की मुखालिफत नही करता मुसलमान किसी धर्म के पेशवाओं पर अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं करता इसके बाद भी हुक्मरानों की साज़िश से ऐसे लोग आए दिन शोहरतों को हासिल करने के लिए इस तरह की हरकतें कर जो बर्दास्त से बाहर है। ऐसे कथित धर्म गुरु गंगागीरी को गिरफ्तार करने की मांग की है। हम मुसलमान सब कुछ बर्दाश्त कर सकते हैं। सारे जुल्म गवारा कर सकते हैं। मगर गुस्ताखिए रसूल बर्दाश्त नही करेंगे इसलिए उस पर सख्त कार्यवाही की जाए अन्यथा हम गुलामे रसूल कमरों में बैठने वाले नही अपने हक़ के लिए किसी लेवल पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952