पौधारोपण करके पालिकाध्यक्ष डॉ आस्था ने की एक वृक्ष मां के नाम कार्यक्रम की शुरुआत*

पीलीभीत संवाददाता शाहिद खान*

पीलीभीत। नगर पालिका परिषद कार्यालय टाउन हॉल परिसर में पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल ने एक वृक्ष मां के नाम कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए पौधारोपण किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर 'एक पेड़ मां के नाम' कैपेंन लॉन्च किया था। इसकी शुरुआत पीएम मोदी ने खुद बुद्ध जयंती पार्क में एक पौधा लगाकर की थी। अभियान का उद्देश्य देश भर में अभियान चलाकर पौधारोपण करवाना है। पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए हमें अपने जीवन में पेड़ पौधों को महत्व को समझना होगा। तापमान दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। जिससे परेशानी हो रही है। पौधारोपण करके पर्यावरण को संरक्षित किया जा सकता है। डॉ आस्था ने कहा कि पूरा देश एक पेड़ अपने मां के नाम प्रधानमंत्री के आवाहन पर पौधारोपण कर रहा है। वन विभाग शिक्षण संस्थाएं अन्य विभाग स्वयंसेवी संस्थाएं पौधारोपण करने के लिए आगे आ रही है। बताया कि पालिका की ओर से विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। शहर के नागरिकों से भी अपील करते हुए कहा कि सभी लोग एक वृक्ष मां के नाम कार्यक्रम में सम्मिलित होकर पौधारोपण करें। इस अवसर पर कई सभासद व पालिका कर्मी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।