पीलीभीत ए आरटीओ वीरेंद्र सिंह ने ओवरलोडिंग वाहनों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया*
पीलीभीत संवाददाता शाहिद खान*
पीलीभीत एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा ओवरलोडिंग संचालन के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें पीलीभीत पूरनपुर मार्ग पर गुजर रहे वाहनों की सघन चेकिंग की गई, चेकिंग के दौरान वाहनों की क्षमता के अनुसार वाहन में लदे माल का मिलान किया गया, जिसमें पांच वाहने क्षमता से अधिक माल का परिवहन करते मिली। इन वाहनों में से तीन वाहनों में रेता, बजरी गिट्टी इत्यादि का परिवहन हो रहा था, मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार ओवरलोडिंग के विरुद्ध प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए इन पांचो वाहनों को सीज कर दिया गया। दो वाहन ललौरीखेड़ा पुलिस चैकी तथा तीन वाहन पूरनपुर चीनी मिल पुलिस चैकी में निरुद्ध किए गए। इन वाहनों से क्रमशः 77 हजार, 82 हजार, 84 हजार, 42 हजार एवं 42 हजार प्रशमन शुल्क आरोपित किया गया। उक्त कार्यवाही के अतिरिक्त स्कूली वाहनों की चेकिंग का भी अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान गोल्डन फ्लावर स्कूल पुरनपुर की तीन स्कूल बस बिना फिटनेस संचालित होते पाई गई जिस पर तीनों वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई तथा स्कूल प्रबंधन को वाहनों की फिटनेस करने हेतु नोटिस जारी किये गये।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952