संत रविदास के बिना भारत का इतिहास अधूरा रहेगा – डॉ. कन्हैया कुमार

 

-संत रविदास मंदिर में मत्था टेक जनता से किया न्याय संवाद

-गोकुलपुर के विभिन्न कॉलोनियों में किया चुनाव प्रचार

-मुस्तफाबाद में नुक्कड़ सभा में गरजे डॉ. कन्हैया कुमार

नई दिल्ली, 11 मई 2024 – उत्तर पूर्वी दिल्ली से गठबंधन उम्मीदवार डॉ. कन्हैया कुमार ने आज अपने चुनाव प्रचार का आगाज गोकुलपुर स्थित संत रविदास मंदिर में मत्था टेक कर किया। दर्शन के बाद स्थानीय लोगों के साथ न्याय संवाद किया। इसके बाद मुस्तफाबाद विधानसभा में आयोजित नुक्कड़ सभाओं में भी अपने समर्थन में वोट डालने की अपील की। जन संवाद करते हुए डॉ. कन्हैया कुमार ने कहा कि संत रविदास के बिना भारतीय इतिहास अधूरा रहेगा। उनके आदर्शों पर चलना आज अत्यंत आवश्यक हो गया है।   


  डॉ. कन्हैया कुमार ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव कहने को तो आम चुनाव है, लेकिन भारतीय लोकतंत्र के लिए ये चुनाव आम नहीं है। ये चुनाव देश और लोकतंत्र की दशा और दिशा को निर्धारित करने वाला चुनाव है। ये चुनाव एक दलीय तानाशाही पर लोकतंत्र, भय पर स्वतंत्रता, मुठ्ठी भर पूंजीवादियों की समृद्धि पर सभी के लिए आर्थिक विकास और अन्याय पर न्याय को चुनने का अवसर है। 

संत रविदास मंदिर में पहुंच कर मत्था टेकते हुए डॉ. कन्हैया कुमार ने कहा कि संत रविदास ने जो उपदेश दिए उसपर आज विचार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि संत रविदास ने उपदेश दिया था कि जो समता का का नहीं वो मानवता का नहीं। सभी को समान अधिकार मिलना चाहिए। कांग्रेस पार्टी आज इन्हीं बातों को अपने घोषणा पत्र के माध्यम से लोगों के बीच पहुंचाने का प्रयास कर रही है।

पिछले पांच साल में हमने देखा कि PM मोदी के नेतृत्व में NDA सरकार ने कैसे सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग से एक के बाद एक लोकतंत्र की संस्थाओं को कमजोर किया, देश ने देखा कि कोरोना महामारी के दौरान किस तरह सरकारी तंत्र ऑक्सिजन तक मुहैया करवाने में नाकाम हुआ और लाखों मजदूरों को सड़कों पर लावारिश छोड़ दिया गया।


मुस्तफाबाद विधानसभा के बृजपुरी में आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए डॉ. कन्हैया कुमार ने कहा कि इंडिया गठबंधन में एक प्रमुख घटक के तौर पर कांग्रेस पार्टी अपने न्याय पत्र के माध्यम से देश के हर व्यक्ति को न्याय दिलवाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसलिए मेरी आप सबसे अपील है कि न्याय और लोकतंत्र की इस लड़ाई में हमारे साथी बनें और इन लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए बढ़-चढ़ कर वोट करें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*