पीलीभीत जेल सुपरिंटेंडेंट आर.के.पांडे ने जेल में बंदी कैदियों को गर्मी से होने वाली बीमारियों से बचने के लिए चलाया अभियान*

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

जेल में बंद कैदियों का कहना है कि जब से जेल सुपरिंटेंडेंट आर.के. पांडे आए हैं तब से वह खुद हर चीज पर ध्यान दे रहे हैं जेल में काफी सारे पंखे खराब थे गर्मियां शुरू होने से पहले ही जेल सुपरिंटेंडेंट ने एक अभियान चलाकर उन सारे पंखों को ठीक कराया जिससे बंद कैदियों को गर्मी में परेशानी ना होlसमय-समय पर वह खाने की गुणवत्ता को चेक करते हैं और उस खाने को स्वयं भी खाते  हैं।


अभी कुछ समय पहले ही जेल में कई पानी के समरसेबल लगवाए गए हैंl 

गर्मी से होने वाली बीमारियों से बचने के लिए सारे कैदियों को समय अनुसार ORS का गोल भी दिया जा रहा है जिससे गर्मियों में बंद कैदियों को डायरिया वगैरा की बीमारियां न हो

जेल सुपरिंटेंडेंट के इन कार्यों की वजह से उनकी काफी सराहना की जा रही है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट