पीलीभीत जेल सुपरिंटेंडेंट आर.के.पांडे ने जेल में बंदी कैदियों को गर्मी से होने वाली बीमारियों से बचने के लिए चलाया अभियान*

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

जेल में बंद कैदियों का कहना है कि जब से जेल सुपरिंटेंडेंट आर.के. पांडे आए हैं तब से वह खुद हर चीज पर ध्यान दे रहे हैं जेल में काफी सारे पंखे खराब थे गर्मियां शुरू होने से पहले ही जेल सुपरिंटेंडेंट ने एक अभियान चलाकर उन सारे पंखों को ठीक कराया जिससे बंद कैदियों को गर्मी में परेशानी ना होlसमय-समय पर वह खाने की गुणवत्ता को चेक करते हैं और उस खाने को स्वयं भी खाते  हैं।


अभी कुछ समय पहले ही जेल में कई पानी के समरसेबल लगवाए गए हैंl 

गर्मी से होने वाली बीमारियों से बचने के लिए सारे कैदियों को समय अनुसार ORS का गोल भी दिया जा रहा है जिससे गर्मियों में बंद कैदियों को डायरिया वगैरा की बीमारियां न हो

जेल सुपरिंटेंडेंट के इन कार्यों की वजह से उनकी काफी सराहना की जा रही है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*