पीलीभीत में हो रही रोड दुर्घटनाओं का संज्ञान लेते हुए ए आर टी ओ वीरेंद्र सिंह ने चेकिंग अभियान चलाया

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए एआरटीओ पीलीभीत द्वारा बीसलपुर मार्ग पर यात्री वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें निर्धारित क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर चलने वाले ऑटो, टेंपो, मैजिक, ई रिक्शा इत्यादि वाहनों की सघन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान 11 वाहनों का क्षमता से


अधिक सवारियों के परिवहन एवं वाहन की बॉडी में परिवर्तन किए जाने के अभियोग में चालान की कार्यवाही की गई। ऐसी वाहनों जो परमिट एवं पंजीयन शर्तों का उल्लंघन करते हुए संचालित पाए गए उनके विरुद्ध प्रवर्तन कार्यवाही अमल में लाई गई।

 इसके अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक, थाना बरखेड़ा के साथ ऑटो, टेंपो, ई रिक्शा, एवं  मैजिक के चालको की एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें वाहन चालकों को चेतावनी दी गई कि वे अपने वाहनों में निश्चित सीट क्षमता के अनुसार ही सवारियां बैठाएं तथा वाहन में किसी प्रकार का सीटिंग परिवर्तन न करें, चेकिंग के दौरान अगर ऐसा पाया जाता है तो उनके वाहन सीज़ कर दिए जाएंगे। उक्त कार्यशाला में वाहन चालकों एवं वाहन स्वामियों को निर्देश दिए गए  कि वाहन के वैध पत्रों के साथ ही निर्धारित गति सीमा में वाहनों का संचालन करें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।