भाजपा पैदा कर रही समाज में बिखराव : भगवत सरन* *महा गठबंधन प्रत्याशी की जीत से बहेगी विकास की बयार

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

लोकसभा चुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी भगवत सरन गंगवार ने कहा है भाजपा अपनी सांप्रदायिक कार्य शैली से समाज में बिखराव पैदा कर रही है। अगर देश और समाज को बचाना है तो भाजपा को सत्ता से बेदखल करना बहुत जरूरी है। महा गठबंधन इसी उद्देश्य के साथ एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतरा है। उन्होंने कहा कि अगर वह चुनाव जीते तो पूरे पीलीभीत क्षेत्र का समुचित विकास होगा।


महागठबंधन प्रत्याशी श्री गंगवार आज यहां बीसलपुर क्षेत्र में चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार ने देश प्रदेश को विकास की पटरी से उतार दिया है। सिर्फ झूठे वादे किए जा रहे हैं। जनता को गुमराह कर उनके बीच नफरत फैलाई जा रही है । उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ समाज में नफरत पैदा कर लोगों के दिलों में दूरियां बना रही है जबकि महागठबंधन लोगों के बीच बनी इस खाई को पाटने की कोशिश कर रहा है। नफरत की दुकान को बंद कर हर जगह मोहब्बत बांटना चाहता है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा इस तरह की गंदी राजनीति का विरोध करती रही है। मुलायम सिंह यादव शिवपाल यादव


और अखिलेश यादव हमेशा सांप्रदायिक और जातिवादी राजनीति का विरोध करते रहे हैं । हमेशा विकास की बात की है। भाईचारे की बात की है। भाजपा आम जनमानस को गुमराह कर विकास की सब्ज बाग दिखाकर वोट हथियाना चाहती है। जनता को अब किसी बहकावे में नहीं आना चाहिए। अगर भाजपा को उखाड़ फेंकना है तो हर हालत में गठबंधन प्रत्याशी को जीत दिलानी ही होगी। उन्होंने कहा कि वह जहां भी जाते हैं भरपूर समर्थन मिल रहा है। जनता पूरी तरह से भाजपा के शासनकाल से त्रस्त हो चुकी है। वह किसी भी कीमत पर अब इस गंदी राजनीति को बर्दाश्त नहीं करना चाहती। उन्होंने कहा पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र में समुचित विकास नहीं हुआ है। वह अगर चुनाव जीतते हैं तो उनकी प्राथमिकता होगी गांव-गांव तक जरूरी सुविधाएं मुहैया कराना। लोगों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ना। सपा जिला अध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने कहा कि आज जनता भाजपा से त्रस्त हो चुकी है। वह कोई विकल्प चाहती है और भगवत सरन गंगवार से बेहतर और कोई विकल्प नहीं हो सकता । श्री गंगवार हमेशा जनता के बीच रहे हैं । यही वजह है कि वह कई बार न सिर्फ विधायक बने बल्कि मंत्री भी रहे। अगर वह जीतते हैं तो महागठबंधन मजबूत होगा। अखिलेश यादव मजबूत होंगे और पीलीभीत के विकास को एक नई दिशा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि चुनावी माहौल पूरी तरह से भाजपा के विरोध में है। लोग बदलाव चाहते हैं और ऐसे में महागठबंधन प्रत्याशी भगवत सरन गंगवार की जीत पक्की है। उन्होंने जनता से अपील की इस बार चूक गए तो पूरे पपाँच साल इंतजार करना होगा । यह मौका है जब भाजपा को पटखनी दी जा सकती है। उन्होंने जनता से गुमराह हुए बगैर महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील की। महागठबंधन प्रत्याशी श्री गंगवार ने नसरुल्लापुर बन्नाही कासिमपुर जसौली मुड़िया हुलास परसिया जोगीठेर टिकरी पूर्णिया राम गुलाम बरखेड़ा पसीन चंद्रपुर बेनीपुर रुरिया भुहिता शिवपुरिया जादवपुर रामबोजा पैनिया हिम्मतपुर खरदाई पैनिया हिम्मत सहित दो दर्जन गांव में जनसभाएं कर लोगों से जनसंपर्क भी किया।

      इस मौके पर  समाजवादी पार्टी के पीलीभीत लोकसभा प्रत्याशी श्री भगवत सरन गंगवार सपा जिलाध्यक्ष श्री जगदेव सिंह जग्गा आफताब आलम अंसारी पूर्व प्रत्याशी बीसलपुर दिव्या गंगवार चौधरी प्रदीप पटेल विधानसभा अध्यक्ष शैलेश शर्मा युसूफ कादरी  पूर्व ब्लॉक प्रमुख नीरज गंगवार डॉ0 सुरेंद्र गंगवार गायत्री गंगवार हरपाल सिंह लोधी मुनेंद्र गंगवार डॉ0 नूर अहमद अंसारी मंसूर अहमद नरेंद्र मिश्रा राजकुमार राजू रामप्रताप गंगवार मलखान सिंह वर्मा अभिषेक गंगवार दानिश अल्वी सौरव गंगवार शालिग्राम गंगवार केदारनाथ गौतम वीरेंद्र सिंह यादव हाकिम सिंह यादव लखविंदर सिंह अमित गौतम गोविंद गंगवार आदि मौजूद रहे l

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*