मानव श्रृंखला बनाकर रेडिसन स्टाफ ने ली मतदान की शपथ

रिपोर्ट -मुस्तकीम मंसूरी

 मतदान करने की शपथ लेता रेडिसन स्टाफ )

बरेली :  लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत में वृद्धि के उद्देश्य से मतदान जागरूकता अभियान के तहत होटल रेडिसन  में लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में मतदान करने की शपथ ली गई।होटल रेडिसन एमडी मेहताब सिद्दीकी की प्रेरणा से समस्त होटल स्टाफ ने जागरूकता कार्यक्रम के तहत मानव


श्रृखला बनाकर ' मेरा वोट मेरी ताकत’ की शपथ के अंर्तगत निष्पक्ष, निर्भीक, बिना प्रलोभन और दबाब के मतदान करने और अन्य लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलवाई। और पहले मतदान फिर जलपान का संकल्प भी लिया।एमडी मेहताब सिद्दीकी ने स्टाफ को दिए संदेश में कहा कि अपने मत की कीमत समझो, उठो नया निर्माण करें, मताधिकार का प्रयोग करें हम, आओ सभी मतदान करे ।

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान होटल रेडिसन जनरल मैनेजर हर्षित उप्पल ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बरेली के भावी कर्णधारों एवं युवाओं को मतदान संबंधी जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान समस्त स्टाफ व आस

पास के लोगो को निष्पक्ष एवं निर्भय मतदान करने की शपथ भी दिलवाई गई। इस  दौरान जीएम हर्षित उप्पल, जीएम प्रांजल सचदेवा,डायरेक्टर ऑपरेशन जाकिर अली, तनवीर हसन ,वसी अहमद,आदित्य मिश्र,सेल्स डायरेक्टर संतोष पलाथी, यासिम सलमान आदि उपस्थित रहें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*