पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य रजनीकांत महेश्वरी ने इण्डिया गठबंधन को ठगबंधन बताया*

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

गठबंधन पर निशाना लगाते हुए उन्होंने कहा"लेकिन गठबंधन है कहां"

आज भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य रजनीकांत महेश्वरी ने प्रेस वार्ता की

जिसमें पत्रकार बन्धुओं को अवगत कराते हुए कहा कि 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि "भ्रष्टाचार हटाओ" मगर इडीं गठबंधन के नेता कहते हैं कि "भ्रष्टाचारियों को बचाओ"

प्रधानमंत्री मोदी के लिए देश की 140 करोड़ जनता उनका परिवार है और मोदी अपने परिवार को भ्रष्टाचारियों से बचाने की लड़ाई लड़ना है जिसने देश को लूटा है उसे लौटाना ही पड़ेगा यह मोदी की गारंटी है


ये घोटाले बाजों की बारात है जहां सब देश को लूटना चाहते हैं और यह भी चाहते हैं कि उसके भ्रष्टाचार पर चर्चा ना हो

आम आदमी पार्टी कहती हैं कि केजरीवाल की गिरफ्तारी के समर्थन में रैली हो रही है कांग्रेस कहती है कि यह किसी व्यक्ति के समर्थन में नहीं बल्कि पूरे गठबंधन की रैली है।

कांग्रेस-आम आदमी पार्टी दिल्ली में तो इलू-इलू कर रही है लेकिन पंजाब में 'हम आपके हैं कौन' हो रहा है।



इडीं गठबंधन का प्रमुख सच बिन्दु बार :-

पश्चिम बंगाल में ममता ने साथ में लड़ने से इनकार कर दिया।

बिहार मैं आरजेडी ने अपने उम्मीदवार पहले घोषित कर दिए।

कर्नाटक में उद्धव ठाकरे ने अपने उम्मीदवार पहले घोषित कर दिए।

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी छोड़कर सांसद और विधायक जा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को कोई भाव नहीं दे रहा।

इस घमंडिया के काम क्या है,उनके काम है, :- 

1- जितना हो सके लूटो 

2 - हर दिन नया झूठ बोलो 

3 -मोदी जी को गाली दो

4- देश को बदनाम करो 

5 - हिन्दू धर्म को बदनाम करो 

6- जय के घोटाले करोइ

7- जांच एजेंसिया जब नोटिस दे तो इग्नोर करो 

8- कार्रवाई हो तो कोर्ट पहुंचों 

9- कोर्ट भी फटकार लगाए तो विक्टिम कार्ड खेलो

10-देश के लोकतंत्र पर खतरा बताओ

11-जनता को गुमराह करो

12-जोर-जोर से बोलो

13- सारे कर इकट्ठे हो जाओ

14- छाती पीट-पीट कर बोलो कि "भ्रष्टाचार बचाओ"

इस टोली को देखिये तो पता चलेगा कि जो भ्रष्टाचारी हैं,जो भ्रष्टाचार के मामले में या तो जेल में हैं या बेल पर हैं,वे 'भ्रष्टाचार बचाओ' रैली निकाल रहे हैं।आज आतंकवादी कह रहे हैं मोदी हटाओ पाकिस्तान चाह रहा हैं मोदी हटाओ भ्रष्टाचारी कह रहे हैं मोदी हटाओऔर देशवासी कह रहे है मोदी लाओ

इस प्रेस वार्ता में जिला प्रभारी गुलशन आनन्द, जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह,लोकसभा प्रभारी एवं विधान परिषद सदस्य डॉ सुधीर गुप्ता, लोकसभा संयोजक दीपक अग्रवाल, जिला मीडिया प्रभारी स्वतंत्र देवल, लोकसभा मीडिया सह प्रभारी तुलाराम लोधी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*