पीलीभीत असलम जावेद अंसारी को समाजवादी पार्टी की राज्य कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव घोषित किया गया*

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत शाहिद खान की रिपोर्ट*

पीलीभीत : पूर्व जिला अध्यक्ष समाजवादी अल्पसंख्यक सभा,पूर्व जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी पीलीभीत ,पूर्व जिला अध्यक्ष समाजवादी पिछड़ा वर्ग पीलीभीत,एवं 3 बार के 127 विधानसभा पीलीभीत अध्यक्ष,3 बार के जिला पंचायत सदस्य ( मौजूदा जिला पंचायत सदस्य) असलम जावेदअंसारी को समाजवादी पार्टी का प्रदेशसचिव बनाने को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की स्वीकृत पर सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने राज्य कार्यकारणी में प्रदेश सचिव नामित किए जाने पर जनपद के वरिष्ठ नेताओं ने बधाई दी है।


अपने मनोनयन पर असलम जावेद अंसारी ने कहा है कि अखिलेश यादव और नरेश उत्तम पटेलने मुझ पर भरोसा जताया है।  मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का कार्य करूंगा और समाजवादी पार्टी की सरकार के कार्यकाल में हुए विकास कार्य और विभिन्न योजनाओं को जनता के बीच में जाकर बताने का काम किया जाएगा और लोकसभा चुनाव में जी जान से जुटा जायेगा।


असलम जावेद के मनोनीत होने पर सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा, नफीस अहमद अंसारी, नरेन्द्र मिश्र कट्टर, बालकराम सागर, काशीराम सरोज, रूपराम कश्यप, मगदूम खान, रियाज खान, मौलाना फारुख कादरी, राजकुमार उर्फ राजू, अदील मलिक, इमरान मंसूरी,, पवन यादव, भूरा वारसी, जावेद अंसारी, नोमान वारसी, शैलेश शर्मा आदि ने बधाई दी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।