डॉ आस्था बनी नगरीय प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान संविधान प्रबन्ध मंडल की सदस्य

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

पीलीभीत। नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल को नगरीय प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान लखनऊ के संचालन हेतु बनाए गए संविधान, नियमावली और स्मृति पत्र के प्रावधानों के अंतर्गत संस्थान के संविधान और नियमावली के अंतर्गत प्रबंध मंडल का सदस्य बनाया गया है। पूरे प्रदेश से बनाई गई सात सदस्यीय कमेटी में उन्हें स्थान मिला है।


नगर विकास अनुभाग उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात द्वारा जारी किए गए पत्र में कहा गया है, कि नगरीय प्रशिक्षण एवं एवं शोध संस्थान लखनऊ के संचालन हेतु बनाए गए संविधान एवं नियमावली तथा स्मृति पत्र के प्रावधानों के अंतर्गत सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के अधीन संविधान एवं नियमावली के अंतर्गत प्रस्तर 22 में प्रबंध मंडल के सदस्यों की सूची में सात सदस्यों को नामित किया गया है। पत्र में प्रदेश भर की नगर पालिकाओं के अध्यक्ष में से नगर पालिका परिषद पीलीभीत की अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल को सदस्य बनाया गया है। डॉ आस्था के अलावा महापौर नगर निगम गोरखपुर के डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, नगर आयुक्त लखनऊ इंद्रजीत सिंह, नगर पालिका परिषद सीतापुर के अधिशासी अधिकारी वैभव त्रिपाठी, संध्या मिश्रा, अंशु त्रिपाठी, लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी को प्रबंध मंडल का सदस्य बनाया गया है।

पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था के नगर प्रशिक्षण शोध संस्थान के संचालन हेतु बनाए गए संविधान और नियमावली प्रबंध मंडल के सदस्य बनाए जाने पर उन्हें पालिका सभासदों व पालिका कर्मचारियों ने बधाई दी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*