सपा के जिला कार्यालय पर प्रखर समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया की 114वीं जयंती मनाई साथ ही भगत सिंह,राजगुरु एव सुखदेव को शहादत दिवस पर किया याद

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

पीलीभीत:आज समाजवादी पार्टी के नकटादाना स्तिथ जिला कार्यालय पर

प्रखर समाजवादी नेता राममनोहर लोहिया की 114वी जयंती पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम से पहले लोहिया जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया साथ ही जयंती के साथ साथ देश की आजादी के नायक भगत सिंह जी की शहादत दिवस मनाया गया एव राजगुरू और सुखदेव को भी याद करते हुए उनको श्रद्धांजलि दी गई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने कहा कि "राम मनोहर लोहिया ने देश की राजनीति में भावी बदलाव की बयार आजादी से पहले ही ला दी थी राम मनोहर लोहिया ने अपनी प्रखर देशभक्ति और तेजस्‍वी समाजवादी विचारों के कारण अपने समर्थकों के साथ ही अपने विरोधियों के बीच भी अपार सम्मान हासिल किया।देश की राजनीति में स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान और स्वतंत्रता के बाद ऐसे कई नेता हुए जिन्होंने अपने दम पर शासन का रुख बदल दिया जिनमें से एक थे राममनोहर लोहिया भारत के स्वतंत्रता युद्ध के आखिरी दौर में बड़ी भूमिका स्वतंत्र भारत की राजनीति और चिंतन धारा पर जिन गिने-चुने लोगों के व्यक्तित्व का गहरा असर हुआ है उनमें डॉ. राम मनोहर लोहिया और जयप्रकाश नारायण प्रमुख रहे हैं।" 

जिला महासचिव नफीस अंसारी ने कहा कि "लोहिया भारतीय राजनीति के संभवतः अकेले ऐसे नेता थे जो हर हाल में शहादत दिवसों को जयंतियों पर तरजीह देने के पक्ष में थे। डॉ. लोहिया अपना जन्मदिन नहीं मनाते थे। उन्होंने कहा कि उनका विचार आज भी प्रासंगिक है। सभी लोगो को लोहिया जी की भाषण सुनना चाहिए। उनकी भाषण में चुम्बकीय आकर्षण थी।"

सपा के प्रदेश सचिव मौलाना फारूख कादरी ने कहा "सभी समाजवादी साथियो को लोहिया जी का जीवन पढना चाहिये जिससे वह ये जान सके की समाजवाद को अपने जीवन मे किस तरह उतारा और जनता को उनके हक हुकूक के लिये किस तरह जागरूक कर उनको न्याय दिलाया जा सके"

जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र मिश्र कटटर ने भी अपने सम्बोधन मे "लोहिया जी को इस देश मे समाजवाद का जनक बताया तथा लोहिया जी के विचारों को जन जन तक पहुँचाने का संकल्प दिलाया जिससे समाजवादी पार्टी को मजबूती प्रदान हो"

इनके अतिरिक्त जिला उपाध्यक्ष बालकराम साहित अन्य लोगो ने भी  संबोधित किया इस मौके पर अकबर अहमद अंसारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता अमित पाठक ने किया

    कार्यक्रम मे मुख्य रूप से सपा जिला महासचिव नफीस अहमद ,सपा प्रदेश सचिव फारुख कादरी ,सपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र मिश्रा कट्टर ,सपा जिला उपाध्यक्ष बालकराम सागर , सपा जिला उपाध्यक्ष हाजी अकबर अहमद अंसारी,सैय्यद आसिफ अली कादरी,समाजवादी अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष एड.ज्योति प्रकाश शुक्ला ,128 विधानसभा बरखेड़ा अध्यक्ष एड.विनोद कुमार वर्मा ,सपा जिला सचिव ऐजाज मालिक ,सपा जिला सचिव नासिर बबलू कुर्रैशी,सपा जिला सचिव शर्फुद्दीन नूरी,दीनदयाल वर्मा,पप्पू शाह,राजा भईया,सपा महिला सभा प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश परिहार , मीना दीक्षित महा सचिव महिला सभा, सावित्री देवी,अनिल कुमार,कामरान बेग एडवोकेट,मुर्शीद खान,नवीहसन मंसूरी, आदि तमाम सम्मानित नेतागण पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे...!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*