चोरी की घटनाओं का खुलासा न होने पर पीलीभीत व्यापार मंडल पहुंचा पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करने

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

पूरनपुर की डकैती का अब तक खुलासा ना होने और पीलीभीत नगर में कल हुई चोरी के खुलासे को लेकर आज उद्योग युवा व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष कपिल अग्रवाल ने आज शिष्टमण्डल के साथ पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक से भेंट कर दोनों घटनाओं के शीघ्र खुलासे की मांग की और पूरनपुर डकैती कांड के पीड़ित परिवार को पुलिस सुरक्षा देने की मांग की।


पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने प्रतिनिधि मंडल को अवगत कराया कि पूरनपुर कांड को लेकर पुलिस बहुत गम्भीरता से लगी हुई है, न सिर्फ पीलीभीत अपितु के जिलों की टीम इसके खुलासे हेतु जुटी हुई हैं हर प्रकार की फोरेंसिक टीमों को इस पर लगाया गया है और शीघ्र ही इसका अनावरण हो जाएगा और पीलीभीत में मोहल्ला थान सिंह में कल हुई चोरी के कुछ क्लू मिले हैं जिस पर कार्य शुरू कर दिया गया है और इसे भी शीघ्र खोल दिया जायेगा। अपर पुलिस अधीक्षक से प्रदेश अध्यक्ष कपिल अग्रवाल ने पूरनपुर के पीड़ित व्यापारी के परिवार को पुलिस सुरक्षा देने हेतु आग्रह किया जिसे स्वीकृत करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दाहिया ने पीड़ित परिवार को पुलिस सुरक्षा दिए जाने का आश्वासन दिया और घटना के शीघ्र खुलासे हेतु आश्वस्त किया उन्होंने घटनाओं के खुलासे हेतु पीड़ित व्यापारी परिवार से  सहयोग की भी अपेक्षा की। प्रतिनिधि मंडल में पीलीभीत जिलाध्यक्ष अफरोज जिलानी, युवा जिलाध्यक्ष शैली शर्मा, मझोला अध्यक्ष पूर्व चेयरमैन अजय गोयल, लघु उद्योग जिलाध्यक्ष नन्द किशोर कश्यप, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष तुषार अग्रवाल, मझोला नगर महामंत्री सलीम इदरीसी, नगर उपाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद गोले, रणवीर पाठक, बंटी, राहुल राठौर, महेश मौर्या, नितिन शुक्ला, बाबूराम कश्यप समेत कई व्यापारी सम्मिलित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*