समाजवादी पार्टी ने किया पीडीए पखवाड़े के अंतर्गत जन पंचायतों का आयोजन

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

बीसलपुर:पिछडा वर्ग,दलित,एवं अल्पसंख्यक मुस्लिम को सपा के लिये एकजुट करने के उद्देश्य से समाजवादी पार्टी द्वारा मंगलवार को बीसलपुर के विभन्न ग्राम पंचायतों पर पीडीए पखवाड़े का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने की उन्होंने सपा कार्यकर्ताओ एव ग्रामवासियो तथा पार्टी के तमाम नेताओं ने सम्बोधित किया उन्होने कहा कि "शोषित, वंचित, प्रताड़ित लोगों को उनका हक अधिकार दिलाने और सभी वर्गों के लोगों को एकजुट कर पीडीए एक मजबूत समूह बन रहा है। जो आगामी चुनावों में


अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करेगा सभी वर्गों के साथ मिलकर पीडीए एक मजबूत ताकत बनेगा। जो सभी वर्ग एवं सभी जातियों के लोगों के हाथों को मजबूत करते हुए उनके हितों की रक्षा करेगा।" कार्यक्रम को महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव श्रीमती दिव्या गंगवार ने सम्बोधित किया उन्होंने कहा की "उत्तर प्रदेश एव देश के हालत दिन प्रतिदिन बिगड़ रहे है अराजकता,सामप्र्दयिकता चरम पर है जो की देश प्रदेश के विकास मे बाधक है और ये एक दिन सब कुछ नष्ट कर देगी इन सब चीजों के लिये जागरूकता के तहत जन पंचायतो का आयोजन सपा द्वारा किया जा रहा है कार्यक्रम में विभिन्न वर्गों के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।"
विधान सभा अध्यक्ष शैलेश शर्मा ने भी जन पंचायत को सम्बोधित करते हुए लोगो से सपा से जुड़ने का आवाहन किया इस दौरान प्रमुख् रूप से पूर्व प्रत्याशी बीसलपुर एवं सपा महिला सभा राष्ट्रीय सचिव #श्रीमती_दिव्या_चौधरी_, सपा महिला सभा प्रदेश सचिव श्रीमती गायत्री गंगवार,सपा जिला उपाध्यक्ष बी.डी. प्रजापति ,पूर्व चेयरमैन बीसलपुर नूर अहमद अंसारी जी,रामप्रताप गंगवार ,सपा जिला सचिव हाकिम सिंह यादव ,प्रदीप पटेल ,मीनाक्षी गंगवार,शैलेश शर्मा,मुनेंद्र भारती,बलीउल्ला खां,दिनेश कुमार वर्मा,गोविंद प्रसाद मुन्ना, डा.यासीन अंसारी,मुक्तदिर हयात खां,केदारनाथ गौतम,आसिफ सिद्दीकी, रतिभानू गंगवार,बंटी शर्मा,सुधा यादव,अकील अंसारी,सालिकराम गंगवार,अनिल गंगवार,प्रशांत अवस्थी,श्रीपाल निराला,बाजू वर्मा आदि तमाम नेतागण पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*