श्रीमती कंचन बनी समाजवादी महिला सभा की जिला सचिव, समाजवादियो ने दी बधाई,
बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,
बरेली, समाजवादी पार्टी महिला सभा बरेली की जिला अध्यक्ष श्रीमती शांति सिंह ने श्रीमती कंचन को समाजवादी महिला सभा की बरेली जिला इकाई में जिला सचिव के पद पर नियुक्त किया है। श्रीमती कंचन की समाजवादी महिला सभा की जिला सचिव नियुक्त किए जाने पर सपा महिला सभा की प्रदेश सचिव मीना शाक्य एवं सपा महिला सभा की प्रदेश उपाध्यक्ष बरेली मंडल प्रभारी कमलेश परिहार ने बधाई देते हुए कहा कि श्रीमती कंचन की समाजवादी महिला सभा की जिला सचिव के पद पर नियुक्ति से बरेली जनपद में समाजवादी महिला सभा का जनाधार बढ़ेगा और सपा को भी मजबूती प्रदान होगी।
इस अवसर पर समाजवादी महिला सभा की नवनियुक्त जिला सचिव कंचन ने कहा जिस विश्वास के साथ समाजवादी महिला सभा की ओर से मुझे जो दायित्व सौंपा गया है, मैं पूरे विश्वास और निष्ठा के साथ समाजवादी पार्टी को मजबूती प्रदान करूंगी। तथा सपा की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करूंगी। मेरा प्रयास होगा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल जी एवं महिला सभा की प्रदेश देश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव जी के दिशा निर्देशों के अनुसार पीडीए के बारे में महिलाओं को जानकारी देकर उनको जागरुक करने का कार्य करूंगी जिसका फायदा लोकसभा चुनाव 2024 में समाजवादी पार्टी को मिलेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952