दुनिया को फिर चाहिए एक हुसैन, ज़ुल्म और नफ़रत मिटाने के लिए, हकीम आहिद हुसैन

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट

बरेली, हज़रत इमाम हुसैन रजी. कि यौमे विलादत पर संस्था ने बांटे कपड़े और मिठाई , निशुल्क लगाया आंखो का जांच शिविर कैम्प

आज 3 शाबान 4 हिज़री को हज़रत इमाम हुसैन रजी.की यौमे पैदाइश पैगाम इमाम हुसैन सामाजिक संस्था के अध्यक्ष डॉ. अख्तर आफाक खान कि सरपरस्ती में मुख्य कार्यालय मोहनपुर में मनाया गया। इस मौके पर संस्थापक हकीम आहिद हुसैन ने कार्यक्रम में कहा।। दुनिया को फिर चाहिए हुसैन , जुल्म और नफ़रत मिटाने के लिए।। हज़रत इमाम हुसैन कि पैदाइश जालिमों और नफ़रत को मिटाने के लिए हुई।
कार्यक्रम में संस्था संरक्षक सैय्यद हैदर अली ने हज़रत इमाम हुसैन कि जिंदगी पर रोशनी डालते हुए कहा इमाम हुसैन कि पैदाइश होते ही जालिमों और नफरत करने वालो के हौसले पस्त हो गए। जालिम आपके नाम से कांपते थे।

इमाम हुसैन सच्चे समाज सेवी थे आप खुद भूंखे रह कर बेसहारा लोगों को खाना खिलाते।

कार्यक्रम में संस्था कि ज़ानिव से बेसहारा 20 लोगों को कपड़े बांटे और बच्चों को मिठाई बांट कर खुशी मनाई 

इस मौके पर संस्था कि ज़ानिव से आंखो का निशुल्क जांच शिविर कैंप लगाया गया जिसमे डॉ. एम.खान हॉस्पिटल के डॉ. शाहलीन अहमद खान व डॉ. कमरून निशा ,हॉस्पिटल स्टाफ के साथ सैकड़ो लोगों कि आंखो कि मुफ़्त जॉच करके मुफ्त दवाई व चश्मे दिए गए।

इस मौके पर संरक्षक सैय्यद हैदर अली, संस्थापक हकीम आहिद हुसैन, अध्यक्ष डॉ. अख़्तर आफाक खान,अबरार खान जरी वाले,महासचिव ताहिर अली खान,उपाध्यक्ष आमीन खान,फैसल हुसैन, आसिफ शेख, चंद पुर प्रधान जाहिद हुसैन, असलम खान, मुस्ताक मंसूरी,बब्लू भाई ऑक्स. फिरासत मंसूरी, सलीम खान, मकसूम खान,राशिद मंसूरी, इरशाद हुसैन, आबिद मियां, नवाब हुसैन,अजीम हुसैन आदि मौजूद रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*