परीक्षार्थी गर्भवती महिला को पुलिस ने तत्परता से पुहंचाया अस्पताल, महिला ने दिया बच्ची को जन्म,

रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी 


उत्तर प्रदेश पुलिस का मानवीय कार्य परीक्षार्थी गर्भवती महिला को पुलिस ने तत्परता से पहुंचाया अस्पताल, महिला ने दिया बच्ची को जन्म।


उन्नाव,आज दिनांक 18.02.2024 को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित आरक्षी नागरिक पुलिस 2023 की लिखित परीक्षा की प्रथम पाली के दौरान थाना गंगाघाट क्षेत्रांतर्गत परीक्षा केन्द्र महर्षि दयानन्द इंटर कॉलेज में महिला परीक्षार्थी जो कि गर्भवती थी, को प्रसव पीड़ा हुई। जिसके उपरान्त मौके पर मौजूद पुलिस बल द्वारा कालेज प्रबन्धक के वाहन से तत्काल महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शुक्लागंज में भर्ती कराया गया। जहां महिला द्वारा एक बच्ची को जन्म दिया गया है। जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ है। पुलिसकर्मयों एवं मौके पर मौजूद अन्य स्टाफ द्वारा महिला को अग्रिम जीवन की शुभकामनाएं दी गई। महिला ने अपना आरक्षी भर्ती 2023 का पेपर भी पूर्ण कर लिया था।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*