पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले को लेकर सैकड़ों अभ्यथियों ने एक ज्ञापन मा० अताउर रहमान जी के नाम दिया।

Report By:Anita Devi 

बहेड़ी आज समाजवादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर उत्तर प्रदेश में हुई पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले को लेकर सैकड़ों अभ्यथियों ने एक ज्ञापन मा० अताउर रहमान जी के नाम दिया।

 विधायक जी के बाहर होने के कारण विधानसभा अध्यक्ष  व विधायक प्रतिनिधि श्री नासिर रजा खां ने ज्ञापन प्राप्त किया और परेशान नौजवानों को आश्वासन दिया कि नौजवानों की जो मांग है उसे मा० विधायक जी तक पहुंचा दिया जाएगा व विधायक जी भी उसको हर स्तर पर शासन को भेजेंगे।

          इस मौके पर ज्ञापन लेते समय श्री खां ने कहा कि विधायक जी हमेशा बहेड़ी क्षेत्र की समस्याओं को विधानसभा व अन्य स्तर पर भी उठाते रहते हैं| हाल ही में किसानों का


बकाया ,रोडो की जर्जर हालत ,बहेड़ी में नौजवान के खेलकूद के लिए स्टेडियम, मेगा फ़ूड पार्क में लगने बाली फ़ैक्टरियों से मिलने बाला रोजगार, आदि को सदन में जोरों से उठाया था|

              इस मौके पर कोषाध्यक्ष हरस्वरूप मौर्य ,जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ धर्मवीर सिंह मौर्य, विधानसभा सचिव गौरव मौर्य आदि लोग मौजूद रहे|

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*