कानपुर के थाना अनवरगंज क्षेत्र के अलम मार्केट स्थित ताज गेस्ट हाउस में शॉर्ट सर्किट से लगी आग,

 रिपोर्ट-फिरदौस वारसी 

कानपुर,कल रात दिनांक 15/ 2 /2024 को थाना अनवरगंज क्षेत्र के आलम मार्केट में स्थित ताज पैलेस गेस्ट हाउस में शाहरुख पुत्र साहिबे आलम निवासी 40/ 198 परेड और सना पुत्री महफूज आलम निवासी 40 / 198 परेड के निकाह के उपलक्ष्य मे दोनों पक्ष और उनके रिश्तेदार परिवार घर वाले मौजूद थे जहां खाना-पीना आयोजित था। इसी दौरान रात्रि 11:00 बजे गेस्ट हाउस के बेसमेंट में संभवत शॉर्ट सर्किट से


आग लगी और धुआं भरता चला गया जिसके कारण कार्यक्रम में शामिल लोगों में शोर शराबा होने लगा । तत्काल सूचना पर थाना अनवरगंज की पुलिस मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची आग को तुरंत नियंत्रित कर लिया गया और सभी को सुरक्षित गेस्ट हाउस से निकाल लिया गया। जान और माल का कोई नुकसान नहीं हुआ । शांति व्यवस्था पूर्णता बनी हुई है। गौरतलब है कि शहरों में चल रहे हैं बारात घरों और वेंकट हालों के अलावा होटलों और गेस्ट हाउसों में फायर की कोई व्यवस्था न होने की वजह से कार्यक्रमों के दौरान खतरा बना रहता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल