लिटिल एंजेल्स स्कूल में आज वार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया*

*बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

प्रदर्शनी का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक डॉ संजीव अग्रवाल कार्यकारी निदेशक उज्जवल अग्रवाल प्रधानाचार्य एन सी पाठक, उप प्रधानाचार्या अंजू सक्सेना, हेडमिस्ट्रेस नीना मल्होत्रा आदि के द्वारा रिबन काटकर किया गया प्रदर्शनी में अलग-अलग विषयों के विभिन्न विभिन्न प्रकारों के मॉडल


बनाकर  छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा को दर्शाया । आर्ट एंड क्राफ्ट विभाग द्वारा समाज के सभी वर्गों की मशहूर हस्तियां के छायाचित्र, एंजेल्स पार्क, लवली बर्ड्स, बुद्ध कैंडल स्टैंड तथा अलग-अलग प्रकार के झूमर बनाए गए ।कॉमर्स विभाग द्वारा मनी काउंटिंग मशीन, इंडस्ट्री, ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीन, एटीएम आदि के मॉडल बनाए गए । सामाजिक विज्ञान विभाग द्वारा धरती की विभिन्न स्तर, प्राचीन एवं आधुनिक समय की जिंदगी, विभिन्न प्रकार के मौसमों, बांध का मॉडल, चंद्रमा की विभिन्न प्रकार की कलाएं, सूर्य ग्रहण ,चंद्र ग्रहण ,न्यायिक

व्यवस्था, ग्लोबल वार्मिंग, अर्थक्वेक अलार्म, प्रदूषणों के प्रकार, टाइमलाइन आदि के प्रोजेक्ट बनाए गए । हिंदी विभाग द्वारा समास ,पहेलियां, धार्मिक स्थलों के मॉडल ,उपसर्ग, प्रत्यय, काल ,क्रिया, विशेषण ,सर्वनाम, संज्ञा, आदि को मॉडलों के जरिए समझाने का प्रयास किया गया । इंग्लिश विभाग द्वारा वेंडिंग मशीन, फूड स्टॉल, ज्वाइंट व्हील, सिनेमा, थिएटर, पपेट शो, हूपला, बैलून शूट गेम, व्हील आफ स्पेलिंग आदि मॉडल बनाए गए गणित विभाग द्वारा व्हील आफ कंट्रीब्यूशन, फ्रैक्शन ,प्लेस वैल्यू चार्ट, इंटीजर मॉडल, पाइथागोरस थ्योरम, टाइप्स ऑफ़ ट्रायंगल, कंप्लीमेंट्री एंगल ,2D 3D शेप्स, डिफरेंट टाइप ऑफ़ एंगल्स, फ्रैक्शन रेलवे स्टेशन,  एक्स्पोनेंट, ज्योमैट्रिकल पार्क आदि मॉडल बनाए गए विज्ञान विभाग द्वारा फन विद केमिकल, रेन डिटेक्टर, लेजर लाइट सिक्योरिटी सिस्टम, ऑटोमेटिक स्ट्रीट लाइट, बायोगैस प्लांट ,सिक्योरिटी सिस्टम, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, वर्किंग ऑफ़ लंग्स, वर्किंग ऑफ़ हार्ट,

माइक्रोस्कोप, मेमोरी कंसोलिडेशन, स्मार्ट प्लांट इरिगेशन सिस्टम, होम सेफ्टी सिक्योरिटी अलार्म, रोड सेफ्टी, पावर जेनरेशन बाय विंड, प्रज्ञान रोवर, चंद्रयान-3 आदि के मॉडल बनाए गए कंप्यूटर विभाग द्वारा टाइप्स ऑफ़ मालवेयर, फंक्शन कीज, म्यूजिक वेबसाइट, और विभिन्न प्रकार के गेम्स ,कंप्यूटर टोपोलॉजी, कंप्यूटर नेटवर्किंग, स्क्रैच कोड आदि के मॉडल बनाए गए सभी आवभावकों व शिक्षकों द्वारा सारे

मॉडल को सराहा गया  हिंदी विभाग द्वारा बनाया गया राम मंदिर व मस्जिद का मॉडल अभिभावकों द्वारा बहुत सराहा गया । कार्यक्रम के दौरान कार्यकारी निदेशक उज्जवल अग्रवाल ने कहा यह अत्यंत हर्ष की बात है कि हमारा विद्यालय दूसरी बार वार्षिक प्रदर्शनी आयोजित कर रहा है इस प्रदर्शनी के माध्यम से हमें छात्र-छात्राओं के अंदर दबी हुई प्रतिभा को  उभरने का मौका मिलता है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*