दिल्ली पब्लिक स्कूल, बरेली में 5 फ़रवरी 2024 को धूमधाम से मनाया गया विदाई समारोह ‘वैलिडिक्शन -2024’।

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,

दिल्ली पब्लिक स्कूल, बरेली में कक्षा बारह के छात्र-छात्राओं का ‘विदाई समारोह’ वैलिडिक्शन ५ फ़रवरी २०२४ को बड़ी धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर कक्षा ग्यारह के छात्र-छात्राओं द्वारा अपने वरिष्ठ छात्र-छात्राओं के सम्मान में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। 

इसके बाद विद्यालय की शैक्षिक समन्वयक श्रीमती वैशाली पाठक ने आए हुए अतिथियों, गणमान्यों एवं विदाई ले रहे बच्चों के प्रति स्वागत संभाषण प्रस्तुत किया । साथ ही विद्यालय परिवार से अपने भविष्य के सुखद सपनों के साथ विदाई ले रहे बच्चों को आशीर्वाद दिया ।   

इसी दौरान कक्षा ग्यारह के छात्र-छात्राओं द्वारा अपने ‘सीनियर’ साथियों को उनके व्यक्तित्व की विशेषताओं को सूचित करने वाले ‘टाइटल’ बोलकर मंच पर आमंत्रित किया गया और अपने प्रेम और सम्मान का सूचक प्रतीक चिन्ह के रूप में ‘उपहार’ प्रदान किया गया । 

इस अवसर पर कक्षा बारह के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में रहते हुए अपने अनुभव और अपने शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की । विद्यालय के निवर्तमान ‘हेड ब्वाय’ तनिष्क रस्तोगी और ‘हेड गर्ल’ फिल्ज़ा खान ने प्रधानाचार्य से लेकर सभी शिक्षकों, अपने सहपाठियों और विद्यालय परिवार में कार्य करने वाले उन तमाम जनों के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने किसी न किसी रूप में उनके इस सफ़र में साथ दिया था । तनिष्क रस्तोगी एवं फिल्ज़ा खान ने उन्हें ‘हेड ब्वाय’ एवं ‘हेड गर्ल’ बनाकर विद्यालय के बच्चों का नेतृत्त्व करने का अवसर प्रदान करने के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं कार्यकारी कमेटी के प्रति विशेष आभार प्रकट किया ।

विदाई समारोह का आरंभ कक्षा ग्यारह के बच्चों द्वारा स्वागत गीत के माध्यम से हुआ । इसके बाद कक्षा ग्यारह के छात्र-छात्राओं ने तरह-तरह के डांस, गीत और हास्य नाटिकाओं के माध्यम से अपने बड़ों के प्रति स्नेहपूर्ण उद्गार प्रस्तुत किए ।

कार्यक्रम के दौरान कक्षा बारह के विद्यार्थियों को विद्यालय में उनके व्यवहार को लेकर विभिन्न प्रकार की मानद उपाधियों और प्रतीक चिन्हों से सम्मानित किया गया । विद्यालय में उनके विशेष योगदान को सभी के सामने सराहा गया । इसके साथ ही युग सहगल को मि. फेयरवल और नित्या पाण्डेय को मिस फेयरवल के रूप में चिन्हित करके सम्मानित किया गया      

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य श्री वी. के. मिश्रा जी ने कार्यक्रम में सम्मिलित विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों और विद्यार्थियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया । प्रधानाचार्य वीके मिश्रा जी ने विदाई ले रहे विद्यार्थियों के सुखद भविष्य की मंगलकामनाएं करते हुए उनके भविष्य की रणनीति को लेकर महत्त्वपूर्ण सुझाव प्रदान किए ।   

कार्यक्रम का संचालन कक्षा ग्यारह एवं कक्षा दस के विभिन्न छात्र-छात्राओं ने सम्मिलित रूप में किया । कार्यक्रम संयोजन अंग्रेजी प्रवक्ता और विभाग प्रमुख श्रीमती ऋचा दीक्षित ने किया । इस अवसर पर कक्षा ग्यारह-बारह के विद्यार्थियों के साथ उनके सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*