डाकघर शीशगढ़ ने विपक्षी से मोटी रकम लेकर उक्त रजिस्ट्री आदेश का जानबूझकर रोक लिया है

Report By:Anita Devi 

बरेली शीशगढ़ ग्राम मदनापुर प्रार्थी ने खाद एवं पूर्ति निरीक्षक बहेड़ी से ग्राम मदनापुर तहसील बहेड़ी जिला बरेली की सरकारी कोट की दुकान का आदेश के संबंध में आर टी आई के तहत जानकारी मांगी थी। पूर्ति निरीक्षक कार्यालय बहेड़ी जिला बरेली ने उक्त दुकान के संबंध में प्रति आदेश की प्रतिलिपि के दिनांक 28 /12/ 2023 को 1:00 बजे प्रार्थी के एक डाक रजिस्ट्रेशन नंबर आर यू 7593 91345 आई एन को रजिस्ट्री की थी किया जो के डाकघर शीशगढ़ तक दिनांक 29/ 12/ 2023 को पहुंची चुकी है लेकिन डाकघर शीशगढ़ के कर्मचारी राम अवतार वह गौरव और महिपाल की लापरवाही वह


कोटेदार सुषमा देवी ग्राम मदनापुर की मिली भगत से उक्त रजिस्ट्री प्रति के आज दिनांक 16 /01/ 2024 तक प्रति प्राप्त नहीं हुई है। जब प्रार्थी ने डाकघर शीशगढ़ के उक्त कर्मचारियों से संपर्क किया तो सभी ने एक झूठ जवाब दिया के तुम्हारी उक्त रजिस्ट्री मिली नहीं रही है कहां घूम है गई है रजिस्ट्री का मम्मी सेल गुण है प्रार्थनी को आशंका है के डाकघर शीशगढ़ ने विपक्षी से मोटी रकम लेकर उक्त रजिस्ट्री आदेश का जानबूझकर रोक लिया है। याद ऐसा है तो उन्होंने घर अपराध किया है और अपनी नौकरी वह सरकारी संस्था का दुरुपयोग किया है

इस तरह उन्होंने जिम्मेदारी संस्था से जनता का विश्वास उठाने का किया गया है शीशगढ़ के कर्मचारियों के डाकघर पर जितने लोग रहते हैं सख्त कार्रवाई चाहता हूं मैंने आज माननीय मुख्यमंत्री जी को भी एक ट्वीट लिखा है और बरेली के उच्च अधिकारियों को भी मैंने एक आदेश दिया है के डाकघर शीशगढ़ के कर्मचारी मिली भगत से और पैसा लेकर काम कर रहे हैं लेकिन हमारे साथ में ऐसा हो रहा है और जनता के साथ में कैसा होता होगा अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है के ठगी करने वालों के ऊपर जांच करते हुए कानूनी करो भाई करने का आदेश करें महान कृपा होगी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*