राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी द्वारा देश की माटी के लिए किए गए आंदोलनों का प्रत्येक भारतवासी सदैव ऋणी रहेगा : कमांडेंट बलवीर कुमार

 

बीएसएफ़ की 167वीं बटालियन ए कंपनी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अर्पित की भावभीनी श्रद्धांजलि 

नई दिल्ली (अनवार अहमद नूर)तीस जनवरी यानि मंगलवार को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि पर देश के जवानों ने भी उन्हें याद किया और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। राजधानी दिल्ली के दिलशाद गार्डन में बीएसएफ की 167वीं

बटालियन की ए कंपनी ने दो मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर जहां बापू और उनके सफल कार्यों को याद किया गया वहीं उन्हें देश का ऐसा संत बताया जिसने बिना खड्ग बिना ढाल के फिरंगियों को देश से बाहर निकाल दिया। तीस जनवरी को बापू की शहादत को नमन करते हुए दिलशाद गार्डन के मृगनैनी चौक के समीप स्थित कम्युनिटी हॉल में बीएसएफ़ की 167 वी बटालियन ए कंपनी के कमांडेंट बलवीर कुमार के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कमांडेंट बलवीर कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी द्वारा देश की माटी के लिए किए गए आंदोलनों का प्रत्येक भारतवासी सदैव ऋणी रहेगा, उन्होने बिना ढाल और तलवार के भारत की आज़ादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके अथक प्रयासों का ही परिणाम रहा कि हम आज़ादी की फिज़ाओं में सांस ले पाए।आज राष्ट्रपिता बापू का बलिदान दिवस है जिनको हम सभी भारतवासी दिल से श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल