वक्फ वेलफेयर फोरम , पैनल ने एनडीएमसी चेयरमैन से की मुलाकात


Report By:S. A. Betab 

नई दिल्ली सुनहरी मस्जिद को बचाने के लिए85000 से ज्यादा ईमेल एनडीएमसी को किए गए थे ज्यादातर लोगों का यह मानना है कि सुनहरी मस्जिद बहुत पुरानी मस्जिद है और इस तरह के पवित्र स्थल को हटाना किसी भी तरह से उचित नहीं है।  एक प्रतिनिधिमंडल ने अमृत यादव, अध्यक्ष - न्यू दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन से वक्फ वेलफेयर फोरम के जानिब


से पैनल के सदर जस्टिस जेडीयू खान साहब, जनाब  चौधरी जनाब अबरार साहब, जनाब मोहसिन आलम,  जनाब मोहिबुलाह, इमपार्लियामेंट मस्जिद मुफ्ती अब्दुल गफ्फार साहब, जनाब असलम एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट व रईस अहमद हाई कोर्ट सुनहरी बाग मस्जिद, नई दिल्ली से मुलाकात कर लीगल, प्लेसेस ऑफ़ वरशिप एक्ट और हेरिटेज अहम पहलुओं  पर डिस्कशन हुआ। चेयरमैन एनडीएमसी ने कानून के तहत और अदालत के फैसला के तहत अगली कार्रवाई पर भरोसा दिलाया गैरकानूनी कोई भी कार्रवाई नहीं की जाएगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*