नगीना के ग्राम खुशहालपुर मठेरी की बी पैक्स पर एक वित्तीय डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन

 Report By :S.A.Betab

नगीना ( बिजनौर )के ग्राम खुशहालपुर मठेरी की बी पैक्स पर एक वित्तीय डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन जिला सहकारी बैंक एवंराष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया जिसमें दर्पण समाज सेवा समिति से विषय विशेषज्ञ एस ए  बेताब ने किसानों को समझाते हुए बताया कि पीएमएसबीवाई दुर्घटना बीमा 18 साल से 70 साल तक के व्यक्ति कर सकते हैं जिसका प्रीमियम ₹20 मात्र है।


यदि बीमा धारित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को ₹200000 मिलेंगे। Pmjjby योजना के अंतर्गत 18 साल से 50 साल तक के व्यक्ति का बीमा होता है जिसमें 436 का प्रीमियम देना होता है यदि व्यक्ति की किसी भी कारण से मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को ₹200000 मिलेंगे।

इस योजना के अंतर्गत अंग भंग होने पर भी मुआवजे का प्रावधान है प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना के अंतर्गत 20 साल से 40 साल तक के व्यक्ति 1000 से 5000 तक की पेंशन बनवा सकते हैं। विपक्ष के माध्यम से जिन किसानों का क्रेडिट कार्ड बनता है उनसे ₹9.40 पैसे का एक बीमा ₹50000 दुर्घटना का होता हैइसके अलावा इफको कंपनी की ओर से प्रत्येक यूरिया बोरी का ₹4000 का दुर्घटना बीमा होता है जो अधिकतम 25 बोरी का होता है। गोष्ठी में किसानों को वित्तीय डिजिटल लेनदेन के बारे में अवगत कराया गया। किसानों को साइबर फ्रॉड से बचाव के उपाय के बारे में जागरूक किया गया। 

किसी भी व्यक्ति को अपना आधार नंबर, पैन कार्ड और अपने पासबुक में जमा रकम की जानकारी ना दें। किसानों को बताया गया कि आजकल साइबर ठग लॉटरी निकलने के बारे मेंबहुत सारी कॉल करते हैं तो ऐसी खोलो से सावधान रहने की जरूरत है उनके बहकावे में ना आए यह सब फेक कॉल होती है और यदि कोई इसका शिकार हो जाता है और उसकी रकम चली जाती है तो साइबर क्राइम  की शिकायत 1930 नंबर पर करें। इस कार्यक्रम में सभापति धर्मेंद्र सिंह, बी पैक्स सचिव गजेन्द्र कुमार जिला सहकारी बैंक  से जगत सिंह एवं प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर योगेंद्र कुमार व गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।