उ पू जिला भाजपा दिल्ली प्रदेश द्वारा मोदी ऐप प्रशिक्षण व सरल ऐप की हुयी चर्चा

उत्तर पूर्वी जिले मे मीडिया आई टी और सोशल मीडिया व मोदी ऐप संयोजक का प्रशिक्षण जिला कार्यालय यमुना विहार मे किया गाया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पूनम चौहान ने की। जिला प्रभारी गजेंद्र यादव व सह प्रभारी राज कुमार भाटिया ने विस्तार से संघठन की बातो पर चर्चा की। जिला प्रभारी और प्रदेश उपाध्यक्ष गजेंद्र यादव ने मोदी ऐप से हम सीधा अपने प्रधानमंत्री से जुड़ते है


और देश मे किये जा रहे विकास कार्यों को देख सकते है। डिजिटल इंडिया का श्रेय हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है जिनके कारण आज हम गांव और शहर तक डिजिटल हो चुके है। मोदी एप से कोई भी कार्यकर्ता ब्रांड अम्बेसडर बन सकता है।उन्होंने सरल ऐप से संघठन के कार्यों मे गति प्रदान करने के लिए मण्डल अध्यक्षों से आग्रह किया। आजीवन सहयोग निधि पर चर्चा करते हुए कहा कि हमारी पार्टी संघठन आधारित पार्टी है और इसमें पूँजीपति के पैसे से नही बल्कि कार्यकर्ता की समर्पण निधि से पार्टी पार्टी चलती है। पूनम चौहान ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी आधुनिक युग मे नवीनतम तकनीक से आगे बढ़ रही है नूतन और पुरातन दोनों का अपना अपना महत्व है। पार्टी के वरिष्ठ जनों का अनुभव और कार्यकर्ता कि लगन के कारण आज भारतीय जनता पार्टी विश्व कि सबसे बड़ी पार्टी है जिसपर हमें गर्व है। आने वाले सप्ताह मे सभी धार्मिक स्थलों पर स्वछता पखवाड़ा चलाया जायेगा। सह प्रभारी राज कुमार भाटिया ने कहा कि 500 सालों से अधिक जिसदिन का हमें इंतज़ार था आज वह दिन आने वाला है 22 जनवरी को अयोध्या मे भव्य श्री राम मंदिर मे श्री राम लला विराजमान होंगे। ये दिन खुशियाँ मानाने के है मिठाई बाटने के है और दीपोत्सव मानाने के है। उनके द्वारा सभी को दीपक  प्रदान करते हुए हर घर दीपक पहुंचने के लिए कार्यकर्ता को प्रोत्साहित किया गाया। बैठक मे जिला प्रदेश व मण्डल के समस्थ पदाधिकारी विधायक निगम पार्षद लोकसभा विस्तारक के साथ साथ कौशल मिश्रा मोहन गोयल सीताराम गुप्ता गुलाब सिंह राठौर डॉ यू के चौधरी योगेंद्र राजोरा अवधेश सिंह मीडिया प्रभारी दीपक चौहान विनोद जायस सुशील चौधरी सागर त्यागी राहुल गौर जगतनारायण गुप्ता अनंत गोपाल व सभी नाव नाव नियुक्त जिला मोर्चा अध्यक्ष नव नियुक्त प्रदेश मोर्चा पदाधिकारी व सम्मानित अपेक्षित श्रेणी की उपस्थिति रही।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*