इंटेलेक्चुअल सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (इसवा) ने 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रैली निकाल कर मनाया गणतंत्र दिवस।

 रिपोट-मुस्तकीम मंसूरी

26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान लागू होने के बाद हमारे देश को गणराज्य का दर्जा प्राप्त हुआ था, डॉक्टर अनीस बेग,

बरेली, देश भर में मनाए जा रहे 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज डॉक्टरों के सामाजिक संगठन इंटेलेक्चुअल सोशल वेलफेयर एसोसिएशन, इसवा,के द्वारा 75 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में गांधी उद्यान बरेली से एक रैली का आयोजन किया गया, इसवा द्वारा आयोजित रैली के आरंभ होने से‌ पूर्व इसवा


के अध्यक्ष डॉक्टर अनीस बेग ने रैली में उपस्थित डॉक्टरों को संबोधित करते हुए कहा कि 15 अगस्त 1947 को हमारा देश अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था, और 26 जनवरी 1950 को हमारे देश भारत में संविधान लागू किया गया था, भारतीय संविधान लागू होने के बाद हमारे देश को गणराज्य का

दर्जा प्राप्त हुआ था, तब से लेकर आज तक हमारे देश में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है आज देश में मनाए जा रहे 75 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को इसवा परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं, रैली में उपस्थित डॉक्टरों को संबोधित करते हुए डॉक्टर

मोहम्मद फ़ाज़िल ने कहा कि भारत एक गणराज्य देश है और भारत का संविधान दुनिया के सभी देशों के संविधान से बेहतर संविधान है जिसमें देश के प्रत्येक नागरिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए भारतीय संविधान में सभी वर्गों सभी धर्मों के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक के हितों को सुरक्षित रखा गया है, आज हमारा देश 75 वें गणतंत्र दिवस की वर्षगांठ बना

रहा है जिसे समस्त भारत भारतवासी राष्ट्रीय पर्व के रूप में मना रहे हैं, इस राष्ट्रीय पर्व की सभी देशवासियों को इसवा परिवार की ओर से दिल की गहराइयों से  मुबारकबाद पेश करता हूं, इस अवसर पर इसवा के जनरल सेक्रेटरी डॉक्टर शकील अहमद खांन ने कहा कि 26 जनवरी का दिन हर भारतीय के लिए बेहद ख़ास होता है 26 जनवरी को सभी भारतवासी राष्ट्रीय पर्व के रूप में मानते हैं यह दिन भारतीय नागरिकों को लोकतांत्रिक रूप से अपनी सरकार चुनने की शक्ति को दर्शाता है इसीलिए यह दिन कई तरह से महत्वपूर्ण है और इस दिन को सभी देशवासी हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मानते हैं, रैली में शामिल तमाम डॉक्टरों को इसवा के पदाधिकारी के संबोधन के बाद डॉक्टर अनीस बेग ने झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। गांधी उद्यान से सैकड़ो की संख्या में शामिल डॉक्टरों की रैली मैक्स लाइफ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पर पहुंची जहां पर रैली में उपस्थित समस्त डॉक्टरों के जलपान की व्यवस्था डॉक्टर अनीस बेग द्वारा की गई थी। रैली में उपस्थित सभी डॉक्टरों के जलपान करने के बाद रैली सैटेलाइट होते हुए इसवा डायग्नोसिस सेंटर पर रैली ‌का समापन हुआ, इसवा डायग्नोसिस सेंटर पर डॉक्टर लईक अंसारी डिप्टी सीएमओ बरेली की उपस्थिति में 75 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में ध्वजारोहण कर सभी डॉक्टरों ने परंपरागत तरीके से राष्ट्रगान गाया, इस अवसर पर बेग हॉस्पिटल के डायरेक्टर चाइल्ड

स्पेशलिस्ट डॉक्टर अनीस बेग,आला हजरत सर्जिकल एंड ट्रामा सेंटर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर मोहम्मद फ़ाज़िल, अल मदीना अलमास हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर हाजी मोहम्मद अय्यूब अंसारी, डॉक्टर अरशद अली, डॉक्टर शकील अंसारी, डॉक्टर  मेहराज हुसैन, डॉक्टर नईम  सिद्दीकी, डॉक्टर फैहमी खांन, डॉक्टर शादमा, डॉक्टर स्वाति, डॉक्टर निशांत, डॉक्टर इरम शिफाली, डॉक्टर दरखशां अब्बास, डॉक्टर खुर्रम, डॉक्टर फैज़ चिश्ती, डॉक्टर शकील न्यूरोलॉजिस्ट, डॉक्टर मोहम्मद कलीम, डॉक्टर शारिक बदूद, डॉक्टर जाकिर अंसारी, डॉक्टर मोहम्मद आफताब खांन, डॉक्टर जी एस राही, डॉक्टर बेनज़ीर मंसूरी, डॉक्टर शाहिद अली, डॉक्टर आयशा खांन, डॉक्टर लुबना, डॉक्टर आफताब आलम अंसारी नेत्र सर्जन, डॉक्टर फहद बिन हामिद, डॉक्टर आफताब हुसैन अंसारी, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे,

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।