पीलीभीत एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने चलाया चेकिंग, 2 लाख 92 हजार का बसूला जुर्माना, 5 ओवरलोड वाहन सीज*

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

खबर जनपद पीलीभीत से  बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के  बीसलपुर बरेली मार्ग से है जहां एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने चेकिंग अभियान चलाया जिसमे 2 लाख 92 हजार का जुर्माना बसूला, 

अभियान के दौरान  यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तन कार्रवाई अमल में लाई गई।  चेकिंग के दौरान पांच ओवरलोड वाहन सीज किए गए जोकि गन्ना, रेता-बजरी, लकड़ी एवं भूसी इत्यादि का ओवरलोडिंग, ओवरहाइट परिवहन करते पाए गए। इन वाहनों में से चार वाहनों को बीसलपुर चीनी मिल चौकी में निरुद्ध किया गया जिसे क्रमशः 99 हजार, 95 हजार, 18 हजार एवं 32 हजार रुपए प्रसमन शुल्क वसूला गया । 

एक ओवर लोड वाहन को पूरनपुर चीनी मिल पुलिस चौकी में सीज किया गया जिससे 48000 प्रसमन शुल्क वसूला गया। ओवरलोड एवं आवर हाइट वाहनों से दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है इसी के दृष्टिगत वाहन चालकों को वाहनों में ओवरलोड, ओवरहाइट माल का परिवहन न करने की हिदायत दी गई, साथ ही वाहन चालकों को नियंत्रित गति में वाहन चलाने, अपनी लेन में ही वाहन चलाने, गलत दिशा में वाहन न चलाने, कोहरे के दृष्टिगत सावधानीपूर्वक वाहन चलाने अपनी वाहनों की फ्रंटलाइट, बैकलाइट क्रियाशील रखने इत्यादि के निर्देश दिए गए। 

एआरटीओ द्वारा बताया गया कि ओवरलोडिंग ओवरहाइट माल का परिवहन करने वाले वाहनों के विरुद्ध चेकिंग अभियान निरंतर जारी रहेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*