बहेड़ी SI देवेंद्र सिंह जी जिनके अथक प्रयास से दो दिन में नाबालिग लड़की हुई बरामद ऐसे SI को मेरा सलाम यास्मीन जहां

 Report by:- Anita Devi

शक्ति नारी सम्मान सेवा समिति की अध्यक्ष यासमीन जहां ने मीडिया को बताया 5 माह से बहेड़ी थाने में नाबालिग लड़की के किडनैप की रिपोर्ट लिखवाने के लिए अपाहिज़-पिता भटक रहे थे और किसी भी अधिकारी ने उसकी और ध्यान नहीं दिया जब भी बहेड़ी थाने में जाते  तो उनको डाट कर भगा दिया जाता था किसी तरह वह नारी शक्ति नारी सम्मान सेवा समिति की अध्यक्ष यासमीन जहां से मिले और अपनी बेटी के बरामद न होने और रिपोर्ट ना लिखे जाने पर फूट फूट कर रोते हुए अपनी नाबालिग लड़की की रिपोर्ट लिखवाने वा बरामद कराने की गुहार लगाई  जिसमें नारी शक्ति नारी सम्मान सेवा समिति की टीम पीड़ित को लेकर एसएसपी साहब से मिली एसएसपी साहब ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही के आदेश जारी किए एसएसपी सब के आदेश पर बहेड़ी पुलिस ने तत्काल मुक़दमा दर्ज किया यासमीन जहां ने बताया कि जैसे ही रिपोर्ट दर्ज हुई एरिया  के विवेचक छुट्टी पर गए हुए थे जिनकी खुद की स्वयं की बेटी की हालत ठीक नहीं थी लेकिन एसएसपी के कहने पर वह तुरंत अपनी बेटी की तबीयत खराब होते हुए भी पुलिस टीम लेकर बेटी को बरामद करने के लिए दो लोगों को उठाकर ले उसके बाद यासमीन जहां ने मीडिया को बताया कि लड़की का नंबर मेरे पास आया मैंने तुरंत ही वह नंबर दरोगा जी को दिया तत्काल ही दरोगा जी निकल गए लड़की को बरामद किया और उनके अथक प्रयास से आज लड़की बरामद हो गई मुझे आज बड़ा गर्व महसूस हो रहा है कि हमारे यहां ऐसे ईमानदार और मेहनती अधिकारी भी हैं जो इतनी तत्परता से ईमानदारी से बेटियों के मामले में तत्काल कार्रवाई करते हैं हालांकि यासमीन जहां ने मीडिया को बताया कि मेरा पुलिस के मामले में विश्वास कम है क्योंकि अक्सर बेटियां को इंसाफ थाने से नहीं मिलता

लेकिन इस मामले में मैं खुलकर दरोगा जी की तारीफ करती हूं बाकी अगर इस तरह के दरोगा हो जो तत्काल एक्शन में आकर बेटियों को बरामद करें तो मुझे लगता है कि कोई भी बेटी पीड़ित निराश नहीं होगी और ना ही अत्याचार शोषण बलात्कार बढ़ेंगे मैं आज उनका सम्मान करना करते हुए हमारी संस्था की महिलाएं पुरुष ने फूल दे कर उन्हे सम्मानित किया जिससे उनका हौसला बढ़ाया हम सब दिल से उन्हें सलाम करते हैं संस्था मे शामिल रहे कमर ख़ान जिला अध्यक्ष,सायमा खान जिला अध्यक्ष बरेली, कुन्ती मौर्य मंडल अध्यक्ष, रीना प्रदेश उपाध्यक्ष, संजीव साहू आदि उपस्थित रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले